अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से मानव तस्करी का मामला सामने आया है, जहां एक 40 वर्षीय महिला को राजस्थान ले जाकर 1.40 लाख रुपए में बेच दिया। आरोपियों ने पहले पीड़िता को उज्जैन बुलाया, फिर राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक व्यक्ति को बेच दिया। वहां आरोपी ने अपने जीजा की मदद से मंदिर में जबरन शादी करवाई और फिर घर में कैद कर लगातार दुष्कर्म करता रहा। बंधक बनी महिला को जैसे-तैसे एक मोबाइल मिला और उसने अपनी बहन को फोन कर आपबीती बताई। बहन की सूचना पर शहडोल पुलिस एक्टिव हुई और महिला को राजस्थान के गोविंदपुरा गांव से छुड़ाया। महिला की तस्करी मामले में पुलिस ने राजस्थान के 4 आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

राजस्थान झालावाड़ जिले के गोविंदपुरा गांव में रखा

जिले के सीधी थाना क्षेत्र के ग्राम बरही कछार निवासी प्रेमिया लोहार की गुमशुदगी की रिपोर्ट 29 मार्च को दर्ज की गई थी। छानबीन में पता चला कि महिला को राजस्थान के झालावाड़ जिले के पीडावा थाना अंतर्गत गोविंदपुरा गांव में रखा गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को बरामद किया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गोकुल सिंह (निवासी हरनावदा, थाना डग) ने महिला को 2 मार्च को उज्जैन बुलाया, और अगले दिन अपने साथी जगदीश लाल (निवासी बालदा, थाना पीडावा) के साथ मिलकर उसे जगदीश मेघवाल (निवासी सेमली, थाना पगारिया) को 1.40 लाख रुपये में बेच दिया।

चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

इसके बाद आरोपी ने अपने जीजा फुलचंद मेघवाल की मदद से मंदिर में जबरन शादी कर महिला को पत्नी बनाकर कैद कर लिया और लगातार दुष्कर्म किया। महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और दो आरोपियों जगदीश लाल और जगदीश मेघवाल को राजस्थान से गिरफ्तार कर सीधी लाया, न्यायालय में पेशकर जेल दाखिल करा दिया। फरार दो आरोपियों की तलाश जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H