आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्यप्रदेश में गौवंश तस्करी जारी है। शासन-प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई के बाद भी गौवंश तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं। ताजा मामला गौवंश तस्करों में लेन-देन को लेकर खूनी संघर्ष का है। जहां तस्कर एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए। एक तस्कर ने न सिर्फ आरी से गला रेतकर दूसरे को मौत के घाट उतार दिया बल्कि खौफ कायम रखने हत्या की वारदात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया है।

हत्या कारण पैसे का विवाद

दरअसल मामला गढ़ थाना क्षेत्र के लालगांव चौकी अंतर्गत भौखरी जंगल का है, जहां पिपरहा निवासी रजनीश उर्फ भोले ने अभिषेक त्रिपाठी का धरदार आरी से गला रेत कर मौत के घाट उतारा और फिर वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। हत्या कारण आपसी पैसे का विवाद बताए जा रहा है।

अतिथि शिक्षक भर्ती मामलाः फिर करानी होगी विशेष परीक्षा, होईकोर्ट का अंतिरम आदेश

आरोपी और मृतक एक ही गांव के

हत्या के बाद आरोपी ने मृतक के शव से धड़ को अलग किया और पूरी घटना का वीडियो भी बनाया। अभिषेक त्रिपाठी नाम के युवक की हुई हत्या। लालगांव चौकी पुलिस हत्यारे की तलाश में जुटी है। आरोपी और मृतक एक ही गांव के निवासी हैं। जानकारी विकेक सिंह, एसएसपी रीवा ने दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H