Bihar News: वैशाली जिले में दहेज के कारण एक नई-नवेली दुल्हन की हत्या कर दी गई. आरोप है कि 50 हजार रुपये दहेज की रकम बाकी रह जाने पर ससुराल वालों ने मिलकर उसे मार डाला. मारने वालों में देवर, सास, ससुर और ननद शामिल हैं. हत्या के बाद शव को प्लास्टिक के बोरे में भरकर देवर और बाकी ससुराल वाले बाइक से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर सुनसान मक्के के खेत में फेंक आए.
ससुराल वाले कर रहे थे तंग
फिर देवर ने खुद मृतका के भाई को फोन कर झूठ बोला कि आपकी बहन ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है, जब लड़की का भाई और मायके वाले वहां पहुंचे, तो देखा कि घर बाहर से बंद था और ससुराल वाले ताला लगाकर भाग चुके थे. मृतका की पहचान 20 साल की बुलबुल कुमारी के रूप में हुई है, जिसकी शादी पिछले साल 12 मार्च को कुंदन कुमार पंडित से हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले 50 हजार रुपये के दहेज के लिए उसे लगातार तंग कर रहे थे.
पुलिस ने शुरू की जांच
बुलबुल कुमारी की हत्या के बाद उसके मायके वालों को गांव वालों ने न तो शव के बारे में बताया और न ही ससुराल वालों की कोई जानकारी दी. इसके बाद मायके वालों ने पुलिस को सूचना दी और शव की तलाश शुरू हुई. कई जगहों पर ढूंढने के बाद भी जब शव नहीं मिला, तो मायके वाले कुछ ग्रामीणों के साथ गांव के जंगल और झाड़ियों में खोजबीन करने लगे.
बोरे में मिला शव
इसी दौरान मक्के के खेत में एक प्लास्टिक का बंद बोरा दिखाई दिया. बोरा संदिग्ध लगने पर उन्होंने तुरंत पुलिस को बुलाया, जब पुलिस ने बोरा खोला, तो उसमें बुलबुल का शव मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया है और मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: रेलवे सुरक्षा बल की कार्रवाई में पकड़ा गया शातिर, पूछताछ में सामने आ सकता है बड़ा गैंग
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें