सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, एक टैंकर की चपेट में आने से एक साल के बच्चे की मौत हो गई। इस हादसे में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पहिये के नीचे आ गया मासूम
यह पूरा मामला जिले के विढंमगंज थाना क्षेत्र का है। जहां, बरखोहरा गांव में एक मां अपने बच्चे को लेकर टैंकर से पानी लेने गई थी, लेकिन बच्चे के गोद से फिसलने के बाद वह टैंकर के पहिये के नीचे आ गया। हादसे में मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आनन फानन में अस्पताल लाया गया। जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।
READ MORE : भविष्य से खेलने वालों की खैर नहीं! एक्शन के मूड में योगी सरकार, अवैध रूप से चल रहे 10 मदरसों को किया गया सील
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है। आस-पास लगे सारे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें