शब्बीर अहमद, भोपाल। पाकिस्तान में हुए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद अब श्रेय की सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी देश की सेना की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रेय दे रही है। कांग्रेस ने इसे गलत बताया हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इस पर पलटवार किया है।
कांग्रेस प्रवक्ता अमित शर्मा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर पार्टी तिरंगा यात्रा निकालकर देश की सेना का धन्यवाद देगी। वहीं उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी सेना की जगह पीएम मोदी को ऑपरेशन सिंदूर का श्रेय दे रही है, ये गलत है।
ये भी पढ़ें: ‘कराची में तिरंगा फहराकर पढ़ेंगे जुमा की नमाज’, AIUB ने सरकार से की मांग, कहा- भारतीय मुसलमान में हिंदुस्तान का खून, अपने वतन के लिए तैयार
इस पर बीजेपी ने पलटवार किया है। भाजपा विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि हम भी सेना को अभिनंदन दे रहे हैं, लेकिन ये सब नेतृत्व के कारण ही हो पाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को स्वतंत्र किया तब जाकर सेना ने यह कदम उठाया। भारत का यह सबल नेतृत्व है जिसके कारण यह सब संभव हो पाया है। इसको भी हम झूठ लाएंगे तो ये भी अच्छा नहीं है। कांग्रेस अपने समय को देखें। डॉ मनमोहन सिंह के समय क्यों नहीं इस तरीके का निर्णय ले पाए थे।
ये भी पढ़ें: MP की साढ़े 7 लाख ट्रक सेना के लिए तैयार: ट्रासंपोर्ट एसोसिएशन ने PM मोदी को लिखा पत्र, ड्राइवरों की छुट्टियां भी निरस्त
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें