लखनऊ. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा. जिसमें उन्होंने बुलडोजर एक्शन को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा. इसके अलावा आगामी विधानसभा चुनाव (2027) को लेकर भी बातें कही.

अखिलेश यादव ने प्रदेश में मदरसों पर चल रहे बुलडोजर को लेकर कहा कि जब देश के सभी दल सरकार के साथ पाकिस्तान के खिलाफ है, तब सरकार को कहीं भी कोई अन्याय का काम नहीं करना चाहिए. जो मुख्यमंत्री आवास है इसका भी नक्शा पास नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि जो विकास विनाश की ओर ले जाए हम उसके पक्ष में नहीं हैं. उजाड़ दे हम उसके पक्ष में नहीं हैं. कुछ लोगों के हाथ में ही विनाशकारी रेखा है. उनसे सावधान रहें.
इसे भी पढ़ें : ‘राहुल गांधी ने पहले दिन ही…’,ऑपरेशन सिंदूर पर सांसद इमरान मसूद का बड़ा बयान, जानिए कांग्रेस नेता ने ऐसा क्या कह दिया?
योगी बनाम प्रतियोगी का होगा चुनाव- अखिलेश
विधानसभा चुनाव को लेकर अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर बूथ स्तर को मजबूत करेंगे. हमें उम्मीद है यही कार्यकर्ता सब मिलकर संगठन बनाएंगे, बूथ स्तर पर काम करेंगे और समाजवादी पार्टी को आने वाला समय में आगे बढ़ाकर सरकार बनाने का काम करेंगे. इस बार का चुनाव योगी बनाम प्रतियोगी का होगा. बीजेपी सरकार के शासनकाल में यूपी रोड एक्सीडेंट में नंबर 1 पर है. जब देश के सभी दल सरकार के साथ पाकिस्तान के खिलाफ हैं, तब सरकार को कहीं भी कोई अन्याय का काम नहीं करना चाहिए.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें