उन्नाव. एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार दंपति को ठोकर मार दी. हादसे में दोनों की जान चली गई. घटना के इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पहुंचकर जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- यहां तो मार हो गई! बीच सड़क भिड़ गए समधी और समधन, फिर वहां जो हुआ… देखें VIDEO
बता दें कि घटना लखनऊ-कानपुर हाईवे पर वर्कशॉप मोड़ के पास उस वक्त घटी, जब एक दंपति बाइक में गैस सिलेंडर बांधकर अचलगंज के गहरा जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने ठोकर मार दी. घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद आसपास में मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ें- ‘राहुल गांधी ने पहले दिन ही…’,ऑपरेशन सिंदूर पर सांसद इमरान मसूद का बड़ा बयान, जानिए कांग्रेस नेता ने ऐसा क्या कह दिया?
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पति-पत्नी को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. मृतकों की पहचान अलीहुसैन (28) और शबनम (26) के रूप में हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें