MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरुवार 8 मई को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी

मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। प्रदेश के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई है। सीएम डॉ मोहन यादव की घोषणा के बाद वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। अब कर्मचारियों को 55 फीसदी डीए मिलेगा। पढ़ें पूरी खबर

जीतू पटवारी को समाजसेवी ने भेजा 10 करोड़ मानहानि का नोटिस

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को समाजसेवी नारायण यादव पर टिप्पणी करना भारी पड़ गया। समाजसेवी ने पीसीसी चीफ को 10 करोड़ की मानहानि का नोटिस भेजा है। दरअसल, पीसीसी चीफ ने व्यक्तिगत रूप से सीधे सीएम डॉ मोहन यादव के भाई पर हमला बोला था। इसे लेकर अब उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। पढ़ें पूरी खबर

ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज परियोजना के लिए एमओयू

आगामी 10 मई को ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज परियोजना के लिए एमओयू होगा। मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र दोनों राज्यों में सिंचाई क्षेत्र के विस्तार और पेयजल उपलब्धता को सुगम बनाने में यह परियोजना महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इससे गुजरात भी लाभान्वित होगा। पढ़ें पूरी खबर

रामनिवास रावत के कॉलेज के छात्र कर रहे थे खुलेआम नकल

मध्य प्रदेश में नकल कर पास होना अब आम बात हो गई है। लोग पैसा देकर क्वेश्चन पेपर नहीं खरीदते, बल्कि एग्जाम हॉल में ही पूरी कुंजी ले जाकर खुलेआम नक़ल करते हैं। और इसमें तो खुद शिक्षक भी उनका साथ देते हैं। इसी से जुड़ा एक मामला सामने आया है श्योपुर के विजयपुर से जहां खुलेआम नकल का खेल चल रहा था। बताया जा रहा है कि सारे छात्र मध्य प्रदेश के पूर्व वन मंत्री राम निवास रावत के कॉलेज के हैं। मामले ने उस वक्त तूल पकड़ लिया जब सेंटर बदलने के बजाय नकलचियों पर कार्रवाई करने वाली टीम को ही बदल दिया गया। पढ़ें पूरी खबर

ट्रासंपोर्ट एसोसिएशन ने PM मोदी को लिखा पत्र

भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच मध्य प्रदेश की साढ़े 7 लाख ट्रक सेना के परिवहन के लिए तैयार है. जिसे लेकर ट्रक और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. इसके अलावा ड्राइवरों की छुट्टियां भी निरस्त कर दी गई है. पढ़ें पूरी खबर

बहुचर्चित रवि विश्वकर्मा हत्याकांड

 मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में 4 साल पहले रवि विश्वकर्मा की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड मामले में गुरुवार को कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है. न्यायालय ने 7 आरोपियों को आजीवन कारावास की सुजा सुनाई है. साथ ही अर्थदंड से दंडित किया है. जबकि 11 आरोपी को बरी किया गया है. पढ़ें पूरी खबर

अंबेडकर की प्रतिमा उखाड़ने पर बवाल

मध्य प्रदेश के धार जिले में उस वक्त तनाव का माहौल बन गया, जब कुछ असामाजिक तत्वों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा उखाड़ ले गए. इसकी जानकारी मिलते ही भीम आर्मी ने जमकर हंगामा किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत ही प्रतिमा को दोबारा स्थापित करवाया और आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया तब मामला शांत हुआ. पढ़ें पूरी खबर

अतिथि शिक्षक भर्ती मामलाः फिर करानी होगी विशेष परीक्षा

 मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षक भर्ती मामला हाईकोर्ट के अंतिम निर्णय के अधीन रहेगी। भर्ती को लेकर लगाई गई याचिका मंजूर होती है तो फिर विशेष परीक्षा करानी होगी। हाईकोर्ट ने अतिथि शिक्षकों की उपेक्षा किए जाने पर यह अंतरिम आदेश दिया है। पढ़ें पूरी खबर

नेताओं को मिली सुरक्षा हटाने की मांग

अपने बयानों और पार्टी गाइडलाइन के विपरीत बोलकर सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस के पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने एयर स्ट्राइक को लेकर बड़ा बयान दिया है। नेताओं की ओर से आ रहे बयानों को लेकर उन्होंने चिंता जताते हुए नसीहत भी दी है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने इस बार पार्टी नहीं बल्कि नेताओं को नसीहत दी है। पढ़ें पूरी खबर

हमीदिया अस्पताल से फरार हुआ कुख्यात कैदी

राजधानी भोपाल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल हमीदिया अस्पताल से कुख्यात कैदी हथकड़ी समेत फरार हो गया है। आरोपी रेप और पॉक्सो केस में जेल भेजा गया था। कोर्ट ने उसे मरते दम तक कैद में रहने की सजा सुनाई थी। इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H