Bihar News: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े सैन्य तनाव के चलते देशभर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. इसी क्रम में बिहार के बक्सर जिले में भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है. जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शुभम आर्य ने स्वयं विभिन्न थाना क्षेत्रों में सड़कों पर उतरकर वाहन जांच अभियान चलाया, जिससे असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया.

प्रशासन ने किया औचक निरीक्षण 

दरअसल, सुरक्षा जांच अभियान केवल सड़कों तक सीमित नहीं रहा. बक्सर नगर क्षेत्र में एसडीपीओ धीरज कुमार के नेतृत्व में होटल, ढाबा और रेस्टोरेंट्स का भी औचक निरीक्षण किया गया. यहां ठहरे यात्रियों से सघन पूछताछ की गई और उनकी पहचान पत्रों की भी जांच की गई. अधिकारियों ने साफ किया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा.

सतर्कता बरतने की अपील की

एसपी शुभम आर्य ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है. उन्होंने नागरिकों से भी सतर्कता बरतने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की. एसपी ने यह भी कहा कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ “नो इफ, नो बट” की नीति के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.

‘तस्करों पर रखी जाएगी कड़ी नजर’

इसी दौरान जिले के विभिन्न थानों का औचक निरीक्षण कर लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. शराब तस्करों पर कड़ी नजर रखने और अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने के आदेश भी एसपी ने दिए. हाल ही में बक्सर पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 43 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनसे तीन देशी कट्टे, एक कारतूस, दो बाइक, एक कार और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

‘पुलिस को हर संभव सहयोग दें’

एसपी शुभम आर्य ने कहा कि जिले को अपराध मुक्त बनाने के लिए थानेदार से लेकर चौकीदार तक सभी को जिम्मेदारी से कार्य करना होगा. उन्होंने स्कूली छात्राओं की सुरक्षा और नशे के कारोबार पर नियंत्रण को प्राथमिकता देने की बात कही. बक्सर पुलिस की सक्रियता और व्यापक जांच अभियान जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे पुलिस को हर संभव सहयोग दें और किसी भी आपात स्थिति की सूचना तुरंत दें.

ये भी पढ़ें- Bihar News: ट्रैफिक इंस्पेक्टर पर मारपीट और 5 हजार रुपये वसूली का आरोप, जानें पूरा मामला

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें