अविनाश श्रीवास्तव/रोहतास: खबर सासाराम से है, जहां चेनारी थाना के शाहपुर में एक 38 वर्षीय महिला सरोज देवी की हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. आरोप महिला के पति संतोष पाल पर लगा है. पुलिस ने सरोज देवी का शव नहर के पास से बरामद किया है. 

घर से फरार है परिजन

वारदात के बाद महिला का पति संतोष पाल अपने अन्य परिजनों के साथ घर से फरार है. महिला के मायके के लोगों ने उसके पति तथा अन्य पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक सरोज देवी का मायका उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के जमानिया था. महिला के 3 संतान है, जिसमें 2 लड़की तथा एक लड़का है.

पारिवारिक विवाद बनी वजह

दरअसल, वारदात के पीछे कहीं न कहीं पति-पत्नी के बीच का पारिवारिक विवाद बताया जाता है. फिलहाल मृतक महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है. वहीं, परिजन का कहना है कि महिला के शरीर पर चोट के कई गंभीर निशान है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: भारत-पाक तनाव के बीच बक्सर में सघन जांच अभियान, होटल-ढाबों पर छापेमारी, एसपी और एसडीपीओ ने संभाली कमान

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें