भारत पाकिस्तान के बीच चले युद्ध में लगातार तनाव की स्थित बनी हुई है। इस बीच चंडीगढ़ में लगातार 10 मिनट से ड्रोन अटैक का सायरन बजा है। एयर फोर्स स्टेशन ने चेतावनी जारी की है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन अटैक की संभावना को देखते हुए सायरन बजाया गया। इसके साथ ही पंजाब के कुछ जिलों की इंटरनेट सेवाओं को बंद किया गया है। पंजाब हाई अलर्ट पर है।


शुक्रवार की सुबह से यह जानकारी सामने आई है कि पाकिस्तान ड्रोन से हमला कर सकता है। चंडीगढ़ एयरपोर्ट के आसपास ड्रोन की हलचल देखी गई है। सभी लोगों के घरों की बालकनी से दूर रहने की सलाह दी गई है।

पठानकोट में मिली मिसाइल

पठानकोट में पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल के टुकड़े भी पाए गए हैं। पठानकोट में सर्च ऑपरेशन भी चल रहा है। रातभर जैसलमेर में पाकिस्तान की तरफ ड्रोन और मिसाइल हमले होते रहे, जिसे सेना ने अपने एयर डिफेंस सिस्टम के जरिए तबाह कर दिया।