चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को हुई बैठक में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन के जरिए नशा और हथियारों की तस्करी रोकने के लिए एंटी ड्रोन सिस्टम की खरीद को मंजूरी दे दी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार पाकिस्तान से लगती 532 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 9 एंटी ड्रोन सिस्टम लगाएगी, जिससे ड्रोन के जरिए होने वाली तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण हो सकेगा। राज्य सरकार इस परियोजना पर 51.41 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देंगे- सीएम मान
मुख्यमंत्री ने कड़े शब्दों में कहा कि पाकिस्तान ड्रोन के जरिए नशीले पदार्थ और हथियार भेजकर हमारे युवाओं को नशे का आदी बनाना चाहता है और आतंकवाद को धन मुहैया करा रहा है। पंजाब सरकार इस पर लगाम लगाएगी।
उन्होंने कहा, हमारी सरकार राज्य की सीमाओं और देश की अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हम अपने सुरक्षा बलों के साथ मजबूती से खड़े हैं और पाकिस्तान को हर मोड़ पर मुंहतोड़ जवाब देंगे।

पंजाब के लिए क्यों महत्वपूर्ण है ये फैसला?
पंजाब की भौगोलिक स्थिति के मद्देनजर यह फैसला काफी महत्वपूर्ण है। पंजाब न केवल पाकिस्तान के साथ सीमा साझा करता है, बल्कि यह अफगानिस्तान (जो दुनिया का अग्रणी हेरोइन उत्पादक देश है) के निकट भी स्थित है। यह क्षेत्र लंबे समय से पाकिस्तान प्रायोजित नार्को आतंकवाद का शिकार रहा है।
- नेपाल में तनाव के बीच उत्तराखंड में कर्फ्यू, सीमांत जिलों में प्रशासन अलर्ट, बंद की गई आवाजाही
- इंद्रावती भवन में धूमधाम से तीज मिलन समारोह का हुआ आयोजन, महिला अधिकारी और कर्मचारियों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
- ग्वालियर में हिट एंड रन: कार ने सड़क पर मचाया कोहराम, हादसे में ट्रैफिक जवान समेत 6 से अधिक लोग घायल
- इस महीने भाजपा की ताबड़तोड़ बैठकें, अमित शाह दो बार आयेंगे बिहार, पीएम मोदी और नड्डा करेंगे प्रदेश का दौरा, मचेगा सियासी बवाल?
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 7832 टॉपर विद्यार्थियों को देंगे स्कूटी, बालिकाओं को सेनिटेशन-हाईजीन सहायता की राशि का भी सिंगल क्लिक से करेंगे अंतरण