India-Pakistan War: भारत पाकिस्तान के तनाव के बीच एक बार फिर अमेरिका का बयान सामने आया हैं। अमेरिका ने फिर मध्यस्ता की पहल की है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि ये तनाव खत्म हो। दोनों ही देशों के साथ उनके अच्छे संबंध हैं।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि ‘मामले में विदेश मंत्री और अब हमारे एनएसए मार्को रुबियो भी शामिल हैं। राष्ट्रपति ने कहा है कि वह चाहते हैं कि यह तनाव जल्द से जल्द कम हो जाए। वह समझते हैं कि ये दोनों देश दशकों से एक-दूसरे के साथ मतभेद रखते हैं। हालांकि उनके दोनों देशों के नेताओं के साथ अच्छे संबंध हैं। विदेश मंत्री मार्को रुबियो दोनों देशों के नेताओं के साथ लगातार संपर्क में हैं और इस संघर्ष को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।’
आपको बता दें कि अमेरिका का यह बयान उस समय आया जब पाकिस्तान ने भारत पर एक के बाद एक ड्रोन सेहमला किया। बताया जा रहा है कि कम से कम 26 जगहों को निशाना बनाया गया। हालांकि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी ड्रोन को मार गिराया हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें