Yes Bank-SMBC Deal: भारत के निजी बैंकिंग क्षेत्र में एक बड़ा निवेश देखने को मिला है. जापान के सबसे बड़े वित्तीय संस्थानों में से एक सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्प (SMBC) ने यस बैंक में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
इस सौदे का कुल मूल्य 13,483 करोड़ रुपये (लगभग 1.58 बिलियन डॉलर) है. यह निवेश 21.5 रुपये प्रति शेयर की दर से किया गया है. इस सौदे के बाद यस बैंक का कुल मूल्यांकन 67,411 करोड़ रुपये हो गया है.
यह निवेश SMBC द्वारा यस बैंक में बहुलांश हिस्सेदारी की दिशा में पहला कदम माना जा रहा है. इस डील के तहत SMBC को यस बैंक के बोर्ड में दो निदेशकों की नियुक्ति का अधिकार भी मिलेगा.
Also Read This: CCPA Notice: India-Pakistan तनाव के बीच, Amazon-Flipkart समेत ई-कॉमर्स कंपनियों पर कार्रवाई…

SBI और सात अन्य बैंकों ने बेची हिस्सेदारी (Yes Bank-SMBC Deal)
इस सौदे के तहत भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी 24% हिस्सेदारी में से 13.19% हिस्सेदारी SMBC को 8,889 करोड़ रुपये में बेची है. इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, फेडरल बैंक और बंधन बैंक ने मिलकर अपनी 6.81% हिस्सेदारी 4,594 करोड़ रुपये में SMBC को बेची है.
इन बैंकों ने RBI के निर्देश पर मार्च 2020 में यस बैंक को बचाने के लिए ₹10 प्रति शेयर की दर से निवेश किया था. अब यस बैंक के पुनरुद्धार के बाद ये निवेशक मुनाफा कमाकर बाहर निकल रहे हैं.
Also Read This: 100 Zeros: अब फिल्में भी बनाएगा Google! पर क्यों ?
SMBC और यस बैंक ने क्या कहा? (Yes Bank-SMBC Deal)
SMBC ने अपने बयान में कहा, “भारत हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है और हम इसकी तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में दीर्घकालिक संभावनाएं देखते हैं.“
शेयरों में जोरदार उछाल (Yes Bank-SMBC Deal)
डील की खबर सामने आने के बाद शुक्रवार को यस बैंक का शेयर लगभग 10% की तेजी के साथ ₹20 पर बंद हुआ. इससे निवेशकों को सकारात्मक संकेत मिला है.
यस बैंक का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर ₹52.44 और न्यूनतम स्तर ₹16.02 रहा है. इस डील ने निवेशकों की उम्मीदें और उत्साह दोनों बढ़ा दिए हैं.
Also Read This: अब AI करेगा ऑनलाइन ठगी से आपका बचाव, Google ने Chrome पर लॉन्च किया नया सेफ्टी टूल…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें