सुजान सिंह, अमरवाड़ा (छिंदवाड़ा). मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां दो बाइकों में सामने-आमने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार 5 युवकों की मौत हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह घटना बीती देर रात अमरवाड़ा-चौरई रोड की है. बताया जा रहा है कि सुखराम, आयुष और शहजाद एक बाइक पर सवार थे. जबकि दूसरे बाइक में राजा उईक, विक्रम उईके और अविनाश परते सवार थे. दोनों बाइकों में अमरवाड़ा-चौरई रोड पर जोरदार टक्कर हो गई और सभी गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायल का इलाज जारी
सभी घायलों को सिविल अस्पताल अमरवाड़ा ले जाया गया. जहां सुखराम, आयुष, शहजाद, विक्रम और राजा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि घालय अविनाश को प्राथमिक इलाज देकर जिला अस्पताल रेफर किया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.
इलाज नहीं मिलने का आरोप
इधर, मृतकों के परिजनों का आरोप है कि घायलों को अमरवाड़ा हॉस्पिटल में इलाज नहीं हुआ. जिसके कारण उनकी मौत हो गई. इस आरोप के साथ उन्होंने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. मामले की जानकारी मिलते ही अमरवाड़ा एसडीएम हेमकरण धुर्वे, एसडीओपी रविंद्र मिश्रा और अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे और उन्हें समझाइश दी. तब जाकर मामला शांत हुआ.
फिलहाल, पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. इस घटना के बाद परिवार में मातस पसरा हुआ है. पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें