शिखिल ब्यौहार, भोपाल/ कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही जंग से देश भर में अलर्ट है। कई राज्यों के एयरपोर्ट को कुछ समय तक बंद करने के निर्देश देने के बाद सेना ने इन्हें अपने कब्जे में ले लिया है। हालांकि इस युद्ध का घरेलू फ्लाइट पर असर नहीं हुआ है। जल्द ही भोपाल से मुंबई के लिए जाने वाली फ्लाइट जल्द शुरू की जाएगी। वहीं ग्वालियर में आज से ही उड़ानें शुरू हो गई हैं।
1 जून से शुरू होगी भोपाल-मुंबई फ्लाइट
भोपाल-मुंबई के लिए हवाई यात्रियों को बड़ी सौगात मिलने वाली है। एयर इंडिया 1 जून से भोपाल-मुंबई के लिए एक और फ्लाइट शुरू कर रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसके लिए स्लॉट भी अलॉट कर दिया है।
विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू
भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते पिछले तीन दिन से ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल से उड़ाने रद्द कर दी गयी थी। लेकिन आज से उड़ानो का आवागमन एक बार फिर शुरू हो गया है। दूसरी ओर विमानन तल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। लोगों का कहना है कि जो अभी हालात हैं वह सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
भारत और पाकिस्तान के बीच इस वक्त जो संघर्ष चल रहा है, युद्ध जैसे हालात हैं और इन हालात में जो इंतजाम सुरक्षा बलों को और प्रशासन को सरकार को करना चाहिए वह किये जा रहे हैं। इस वक्त हम सब नागरिकों की जिम्मेदारी है कि सरकार की मदद करें।सेना और सरकार जो कुछ कर रही है, जो निर्देश दे रही है, जो गाइडलाइन जारी कर रही है उसका पालन करना चाहिए। कुछ यात्रियों का यह भी कहना है कि भारत-पाकिस्तान के हमले का मजबूती से जवाब दे रहा है। ऐसे में सभी स्थिति को देखने के बाद एयरपोर्ट से उड़ाने शुरू हुई है।इसको लेकर काफी खुशी है।

एयरफोर्स स्टेशन से लगा हुआ है ग्वालियर एयरपोर्ट
आपको बता दें कि ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन ग्वालियर एयरपोर्ट से लगा हुआ है। यही वजह है की सुरक्षा की दृष्टि से ग्वालियर एयरपोर्ट से उड़ाने रद्द कर दी गई थी। इसका खुद का रनवे नहीं है।वह ग्वालियर एयर फोर्स स्टेशन का रनवे उपयोग करता है। ऐसे में सभी स्थिति को परखने के बाद एक बार फिर से दिल्ली,मुम्बई,बेंगलुरु सहित अन्य जगहों के लिए उड़ाने शुरू हो गयी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें