Rajasthan News: भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच राजस्थान के झुंझुनूं जिले से दुखद खबर सामने आई है। मंडावा विधानसभा क्षेत्र के मेहरादासी गांव निवासी जवान सुरेंद्र कुमार मोगा (मेडिकल असिस्टेंट सर्जेंट) पाकिस्तानी हमले में शहीद हो गए। उनकी शहादत की पुष्टि जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने की है। सुरेंद्र जम्मू-कश्मीर के उधमपुर स्थित 39 विंग एयर बेस में तैनात थे, जहां उन्हें चार दिन पहले ही बैंगलोर से बुलाया गया था।

कलेक्टर-एसपी ने शहीद के परिवार से की मुलाकात
शहादत की सूचना मिलते ही कलेक्टर रामावतार मीणा और एसपी शरद चौधरी मेहरादासी गांव पहुंचे और शहीद के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। सुरेंद्र कुमार ने करीब साढ़े 15 साल पहले सेना में मेडिकल असिस्टेंट सर्जेंट के रूप में भर्ती हुए थे और उनकी ड्यूटी बैंगलोर में थी। युद्ध जैसे हालात के कारण उन्हें उधमपुर भेजा गया था। इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी सीमा और दो बच्चों—11 वर्षीय बेटी वर्तिका और 7 वर्षीय बेटे दक्ष को गांव भेज दिया था।
10-11 दिन पहले ही लौटे थे ड्यूटी पर
जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र 10-11 दिन पहले ही छुट्टी पूरी कर बैंगलोर ड्यूटी पर लौटे थे। उन्होंने हाल ही में गांव में नया मकान बनवाया था, जिसका गृह प्रवेश समारोह अप्रैल में हुआ था। सुरेंद्र अपनी तीन बड़ी बहनों के इकलौते भाई थे। उनके पिता शिशुपाल सिंह, जो सीआरपीएफ से रिटायर थे, का कुछ साल पहले निधन हो चुका है।
2010 में सेना में हुए थे भर्ती
सुरेंद्र ने झुंझुनूं के राजस्थान पब्लिक स्कूल और जीआर पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की थी, जबकि बीएससी की डिग्री मोरारका कॉलेज से हासिल की थी। वे 1 जनवरी 2010 को सेना में भर्ती हुए थे। उनकी शहादत की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
पढ़ें ये खबरें
- बिहार कांग्रेस ने भारतीय सेना के सम्मान में निकाली तिरंगा यात्रा, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी हुए शामिल
- बॉर्डर पर लौट रहे सेना के जवान से TTE ने मांगी रिश्वत: आईडी कार्ड देखने के बाद भी दी जेल भेजने की धमकी, देखें घूसखोर का Video
- India-Pakistan War: सीजफायर उल्लंघन के बाद गद्दार पाकिस्तान के साथ आया धोखेबाज चीन, China के विदेश मंत्री ने जो कहा जानकर खौल उठेगा खून
- BIHAR TOP NEWS TODAY: पाकिस्तान ने सीजफायर का किया उल्लंघन, सीमावर्ती क्षेत्रों के अधिकारियों संग CM नीतीश की बड़ी बैठक, बिहार में DJ बजाने और आतिशबाजी पर लगी रोक, 9 बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार, 18 करोड़ का विदेशी सोना, तेजस्वी की पीएम मोदी से बड़ी अपील, एक क्लिक में पढ़ें दिन की सभी बड़ी खबरें…
- विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग : विदेश सचिव ने कहा – पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, सेना को सख्त कदम उठाने के दिए हैं आदेश