T Natarajan: तमिलनाडु के तेज गेंदबाज टी. नटराजन को दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2025 की मेगा नीलामी में 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उन्हें बहुत कम मौके मिले. वो इस सीजन सिर्फ 7 गेंद डाल सके. दिल्ली कैपिटल्स को उनकी चोट की वजह से भारी नुकसान झेलना पड़ा.

T Natarajan: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आईपीएल 2025 एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. इस सीजन 57 मैच पूरे हो गए थे, जबकि 58वां मुकाबला बीच में ही रोकना पड़ा. अब बीसीसीआई ने बचे हुए मैचों को दोबारा शुरू करने की तैयारी तेज कर दी है. 18वें सीजन में कई युवा खिलाड़ियों ने डेब्यू किया और जलवा दिखाया. इस सीजन एक ऐसा खिलाड़ी है, जिस पर नीलामी के दौरान करोड़ों की बारिश हुई थी, लेकिन उसे सिर्फ 2 मौके मिले, जिन मैचों में इस खिलाड़ी को मौका मिला वो पूरे नहीं हो पाए. उसने सिर्फ 7 गेंद डालीं.

ये खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा था, जिसे कप्तान अक्षर पटेल ने शुरुआती मैचों में मौके नहीं दिए. ये कोई और नहीं बल्कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन हैं, जिन पर दिल्ली ने नीलामी के दौरान 10.75 करोड़ रुपये खर्च किए थे.

पिछले सीजन किया था कमाल

पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 15 विकेट लेकर फाइल तक पहुंचाने वाले टी नटराजन को दिल्ली ने अपने साथ जोड़ा था. टीम को उनसे बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन कंधे की चोट के कारण वह इस सीजन का घरेलू सत्र भी नहीं खेल सके. इस वजह से दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें शुरुआती मैचों में मौका नहीं दिया.

जिन 2 मैचों में मौका मिला वो पूरा नहीं हुए

5 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टी नटराजन को मौका मिला, लेकिन बारिश के कारण मैच रद्द हो गया. फिर पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 7 गेंदें फेंकी और 1 विकेट लिया, लेकिन सुरक्षा कारणों से मैच बीच में रोक दिया गया. इस तरह 10.75 करोड़ का ये खिलाड़ी इस सीजन सिर्फ 7 गेंद फेंक सका. अब टी नटराजन को लेकर कहा जा रहा है कि किस्मत हो तो ऐसी, लेकिन नटराज के दिमाग में ये जरूर चल रहा होगा कि उन्हें बहुत कम मैच मिले हैं.

कैसा है टी नटराजन का आईपीएल करियर?

टी. नटराजन का IPL करियर बढ़िया रहा है. वो भारत के लिए वनडे खेल चुके हैं. आईपीएल के 63 मैचों में उनके नाम 68 विकेट हैं. हालांकि इस सीजन उनके लिए ज्यादा मौके नहीं मिले. अब यह देखना होगा कि वह जब आईपीएल 2025 फिर से शुरू होगा तो वो बचे हतुए मैचों में अपनी फिटनेस और फॉर्म के जरिए टीम की उम्मीदों पर खरा उतर पाते हैं या नहीं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H