IPL 2025: भारत में खेले जा रहे आईपीएल सीजन 18 को सुरक्षा कारणों के चलते बीच में रोकना पड़ा था, लेकिन अब टूर्नामेंट को दोबारा शुरू करने को लेकर बीसीसीआई (BCCI) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जानकारी के मुताबिक, आईपीएल के बाकी बचे 16 मैचों को बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में आयोजित किए जाने की संभावना है। इसके लिए बीसीसीआई ने केंद्र सरकार से अनुमति मांगी है और साथ ही इन तीनों शहरों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
टूर्नामेंट क्यों रोका गया था?
बता दें कि कुछ दिनों पहले भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल को एक सप्ताह के लिए रोकने का फैसला किया था। 8 मई को धर्मशाला में चल रहे 58वें मुकाबले पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स को 10.1 ओवर के बाद ही रोक दिया गया था। अभी यह साफ नहीं है कि वह मैच फिर से खेला जाएगा या नहीं।
अब तक कितने मैच हो चुके हैं और कितने बाकी हैं?
आईपीएल 2025 में अब तक कुल 57 मैच पूरे हो चुके हैं। टूर्नामेंट में अभी 12 लीग मैच और 4 प्लेऑफ मुकाबले, कुल 16 मैच, शेष हैं। पहले की योजना के अनुसार पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर हैदराबाद में और दूसरा क्वालीफायर और फाइनल कोलकाता में खेला जाना था, लेकिन अब बीसीसीआई को नए सिरे से योजना बनानी पड़ रही है।
विदेशी खिलाड़ियों की अनुपलब्धता बनी चुनौती
आईपीएल के स्थगन के तुरंत बाद अधिकांश विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देशों के लिए रवाना हो गए। कई खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में व्यस्त हैं। बीसीसीआई को सबसे बड़ी चुनौती इन खिलाड़ियों को दोबारा भारत बुलाने की है। टीमों को उम्मीद है कि अगर आईपीएल मई में फिर से शुरू होता है, तो कई विदेशी खिलाड़ी वापस आ सकते हैं। लेकिन अगर मैच 25 मई के बाद कराए गए, तो उनकी उपलब्धता की कोई गारंटी नहीं है, क्योंकि 25 मई को कोलकाता में आईपीएल का फाइनल तय था। इसके बाद 11 जून से इंग्लैंड के लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल खेला जाना है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका आमने-सामने होंगे। ऐसे में कई विदेशी खिलाड़ियों को अपनी राष्ट्रीय टीमों के साथ जुड़ना होगा।
BCCI ने सभी फ्रेंचाइजी को दी स्थिति की जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी को इस स्थिति की जानकारी दे दी है। कुछ फ्रेंचाइजी इस पक्ष में हैं कि बचे हुए मैचों को साल के अंत में आयोजित किया जाए, ताकि सभी विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। हालांकि, बीसीसीआई अभी भी मई के भीतर टूर्नामेंट को दोबारा शुरू करने की संभावनाएं तलाश रही है और इसके लिए तीन शहरों बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद को तैयार रहने के लिए कहा गया है।
बीसीसीआई को अब केंद्र सरकार से अनुमति का इंतजार है। अगर सुरक्षा स्थिति बेहतर रहती है और विदेशी खिलाड़ी भी उपलब्ध होते हैं, तो आईपीएल 2025 को जल्द ही फिर से शुरू किया जा सकता है। हालांकि, अगर परिस्थितियाँ अनुकूल नहीं रहीं, तो टूर्नामेंट के शेष मैचों को स्थगित कर साल के अंत में कराना पड़ सकता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H