प्रमोद कुमार, कैमूर। जिले में कल दिन दिनदहाड़े बीच सड़क पर बाईक सवार दो युवकों को कार सवार अपराधियों ने गोली मार दी थी. गोली लगने से एक शख्स की मौत हो गई थी. वहीं, दूसरे व्यक्ति घायल हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनकी कार को जब्त कर लिया. एसपी हरि मोहन शुक्ला ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पैसे के लेने में हुए विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है.

गोली लगने से एक की मौत दूसरा घायल

बता दें कि कल शुक्रवार के दिन चार बजे दुर्गावती थाना के खजुरा बाजार में यूपी से आ रहे दो बाईक सवार युवकों पर कार सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. एक कि घटना स्थल पर हुई मौत दूसरा शख्स घायल हो गया था. घटना के बाद अपराधी कार से भाग निकले. लेकिन पुलिस ने पीछा करते हुए रामगढ़ थाना के दसौती मोड़ पर घेरा बंदी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो अपराधी मौके से भागने में सफल हो गए. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

गिरफ्तार अपराधी नेहाल फुलवरिया थाना जिला पटना का रहने वाला था. वहीं, दूसरा आरोपी संतोष कुमार आरा का रहने वाला है. कैमूर एसपी हरि मोहन शुक्ला ने बताया कि, कल दुर्गावती थाना के खजुरा बाजार में यूपी से दो युवक बाइक से आ रहे थे, तभी कार पर सवार चार अपराधियों ने तबातोड़ गोलियां चला दी, जिसमें एक युवक तारकेश्वर पासवान की मृत्यु हो. जबकि दूसरा मृतक का ममेरा भाई है जो घायल है.

घटना के बाद अपराधियों के भागने के क्रम में पुलिस ने उनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो फरार हो गए. गिरफ्तार अपराधियों में एक आरा का तो दूसरा पटना का रहने वाला है. सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. पूछताछ से पता चला कि आरोपियों से मृतक का पटना में पैसे का लेनदेन को लेकर कुछ विवाद था. जिसको लेकर सभी युवक को पीछा करते दुर्गावती के खजुरा पहुंचे थे. आगे की कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें- बिहार में कलयुगी बेटे ने अपने पिता को पीट-पीटकर मार डाला, भाइयों में जमीन बंटवारे से था नाखुश, जांच में जुटी पुलिस