नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद रक्षा मंत्रालय की ओर से प्रेस कांफ्रेस कर पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार का करारा जवाब दिया. रक्षा मंत्रालय की प्रवक्ता के तौर पर कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ कोमोडेर रघु नायर ने बताया कि भारत ने किसी धार्मिक स्थल को निशाना नहीं बनाया. हमने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को ध्वस्त किया.
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान ने यह दावा किया कि अपने जेएफ-17 से हमारे एस-400 और ब्रह्मोस मिसाइल बेस को नुकसान पहुंचाया, जो पूरी तरह से गलत है. और हमारे एयरफिल्ड सिरसा, जम्मू, पठानकोट, भटिंडा, नलिया और भुज में है, को नुकसान पहुंचाने का प्रचार गलत है. और हमारे एम्युनेशन डंप्स चंडीगढ़ और ब्यास में है, उसको नुकसान पहुंचाने की खबर गलत है. ये सारी चीजें सही-सलामत है.
इसके अलावा पाकिस्तान के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने झूठा आरोप लगाया कि भारतीय सेना ने मस्जिदों को नुकसान पहुंचाया. मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि भारत एक सेक्युलर देश है. हमारी सेना भारत की कशिश में मूल्यों की प्यारी सी झलक है.
भारतीय़ सेना ने पाकिस्तान सेना को भारी नुकसान पहुंचाया है. चाहे वह जमीनी संसाधन हो, या आकाशीय संसाधन. यही नहीं भारतीय सेना पाकिस्तान की एयरफिल्ड स्कर्दू, जकोकाबाद, सरगोधा और बुलारी को बहुत नुकसान पहुंचाया. इसके अलावा पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम और राडार सिस्टम को अक्षम किया.
लाइन ऑफ कंट्रोल के पास पाकिस्तान के कमांड एण्ड कंट्रोल, लॉजिस्टिक इंस्टालेशन और उनके मिलट्री इंफ्रास्ट्रक्चर और पर्सनलका इतना भारी नुकसान हुआ कि पाकिस्तान की ऑफेंसिव और डिफेंसिव क्षमता को नष्ट कर दिया गया. भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार है, सतर्क है. और भारत की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह से कमेटेड है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक