उत्तम कुमार, मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने बीते 2 मई को तुर्की थाना अंतर्गत सुहागन ज्वेलर्स में दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए 6 नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर दुकान से गहना लूट लिया था. पुलिस ने लूट में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही चोरी के गहने भी बरामद कर लिए हैं.

महिला समेत दो अपराधी गिरफ्तार

घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि, ग्रामीण एसपी विद्यासागर, एसडीपीओ 2 ए सी ज्ञानी, तुर्की थाना प्रभारी और पुलिस अधिकारी निरंतर अपराधी को पकड़ने में लगे थे. जिसमें दो मोटरसाइकिल और आभूषण बरामद कर लिया गया साथ ही दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. बॉबी कुमार और पिंकी देवी को समस्तीपुर से गिरफ्तार किया गया है. वहीं, अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है.

2 मिनट में लूटा 15 लाख का माल

घटना के समय दुकानदार विकाश कुमार अपने दुकान में ग्राहकों को गहने दिखा रहे थे, तभी नकाब पहने हुए छह अपराधी दो बाइक से आए और हथियार के बल पर सभी को बंधक बना लिया और लूटपाट की. ज्वेलरी शॉप के अगल-बगल कई दुकानदार लूटपाट के दौरान विरोध न कर सके इसलिए अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप के मालिक विकास कुमार को भी बंधक बना लिया और पिटाई की फिर लॉकर से जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गए. करीब 2 मिनट में 15 लाख का माल लेकर बदमाश फरार हो गए थे.

ये भी पढ़ें- कैमूर में कार सवार बदमाशों ने बाइक सवार को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल, पुलिस ने घटना को लेकर किया बड़ा खुलासा