Rajasthan News: बाड़मेर. भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम हुए सीजफायर समझौते को महज कुछ घंटों में तोड़ते हुए, रविवार सुबह बाड़मेर जिले के भुरटिया गांव में चार धमाकों ने दहशत फैला दी। यह गांव उतरलाई एयरबेस से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। धमाकों की आवाज सुबह 4:30 से 5:30 बजे के बीच सुनी गई, जिसके बाद एक संदिग्ध वस्तु के सड़क पर गिरने से गड्ढा बन गया।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि सुबह करीब 4:30 बजे आसमान से तेज सीटी जैसी आवाज के साथ एक नुकीली वस्तु तेजी से गिरती दिखाई दी, जो सड़क में धंस गई। अंधेरे के कारण रात में स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी, लेकिन सुबह जांच में 4 इंच लंबी, टूटी हुई संदिग्ध वस्तु मिली। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और वस्तु को कब्जे में लिया। सेना के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं।
धमाकों के बाद जिला प्रशासन ने बाड़मेर में ब्लैकआउट घोषित कर लोगों से घरों में रहने की अपील की। रातभर जिले में कई जगहों पर धमाकों की आवाजें सुनाई दीं, जिससे सीमा पर तनाव बढ़ गया है। यह घटना शनिवार को हुए सीजफायर समझौते के बाद पाकिस्तान की ओर से पहला उल्लंघन माना जा रहा है। सेना और प्रशासन हाई अलर्ट पर हैं, और मामले की गहन जांच जारी है।
पढ़ें ये खबरें
- छत पर सो रही नाबालिग से रेपः नेता ने बदनामी का डर दिखाकर थाने में करा दिया समझौता, जिला मुख्यालय में शिकायत के बाद दर्ज हुई FIR, आरोपी फरार
- Share Market Update: बाजार की सपाट शुरुआत, फिर लाल निशान में फिसले सेंसेक्स-निफ्टी, IT-बैंकिंग सबसे ज्यादा दबाव में…
- Delhi: मानसून से पहले 4000 सीवर सफाई कर्मियों को मिलेंगी 42 आइटम वाली PPE किट, जानें क्या है खास
- न्यूयॉर्क टाइम्स का भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बड़ा खुलासा, सबूत के साथ बताया 4 दिनों के संघर्ष में इंडिया ने किस तरह पाक को दिए गहरे जख्म
- योगी कैबिनेट की अहम बैठक आज : 1 दर्जन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर, शिक्षामित्रों को मिल सकता है तोहफा