Rajasthan News: राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य सरकार ने पशुपालन विभाग में 1100 नए पशु चिकित्सा अधिकारियों (Veterinary Officers) की भर्ती की घोषणा की है। यह भर्ती लगभग पांच साल के लंबे अंतराल के बाद की जा रही है, जिससे प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को करियर का बेहतरीन अवसर मिलने वाला है।

सरकार ने इस भर्ती के लिए वित्तीय स्वीकृति और प्रशासनिक मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके बाद भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी फाइल राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) को भेज दी गई है। आयोग जल्द ही इस संबंध में आधिकारिक विज्ञप्ति जारी करेगा।
पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार पशुपालन क्षेत्र के सतत विकास और पशुपालकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “सरकार का उद्देश्य केवल खाली पद भरना नहीं है, बल्कि इससे राज्य के पशुधन क्षेत्र को मजबूती देना और ग्रामीण आजीविका को बेहतर बनाना है।”
मंत्री ने बताया कि पहले से चयनित 726 पशु चिकित्सा अधिकारियों ने कार्यभार संभाल लिया है, और अब 1100 पदों के लिए नई भर्ती जल्द शुरू होगी। उन्होंने सभी योग्य अभ्यर्थियों से RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखने और विज्ञप्ति जारी होते ही आवेदन करने की अपील की।
पढ़ें ये खबरें
- Leopard Attack Video: कॉलोनी में घुसा तेंदुआ, बछड़े को बनाया शिकार, दहशत में लोग
- भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा 3 करोड़ की लागत से बनने वाला बैराज डैम, अधिकारी और ठेकेदार पर लगे मिलीभगत के आरोप
- इंदौर के सरकारी ठेकेदार का ‘Golden House’, बाहर बंधी गाय लेकिन अंदर हर एक चीज में मिलेगा सोना, वॉश बेसिन से लेकर स्विच बोर्ड में भी लगा है 24 कैरेट गोल्ड, Video
- राजा भैया की पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा : परिजनों ने नहीं खोला घर का गेट, तो जमकर किया हंगामा
- CG News : जहरीला मशरूम खाने से एक ही परिवार के 10 लोगों की बिगड़ी तबीयत, पड़ोसियों ने आनन-फानन में अस्पताल में कराया भर्ती