Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के बाहरी इलाके में पुलिस को शुक्रवार रात एक लावारिस पिकअप वाहन से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। बस्सी थाना पुलिस ने मोहनपुरा पुलिया के पास खड़ी पिकअप से कुल 2075 किलो विस्फोटक जब्त किया, जिसमें 63 डिब्बों पर ‘OPTISTAR EXPLOSIVE’ और 10 प्लास्टिक कट्टों पर ‘अमोनियम नाइट्रेट’ लिखा पाया गया। इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।

रात 2.30 बजे मिली सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस
थाना अधिकारी एएसआई जसवंत सिंह के अनुसार, शुक्रवार देर रात हेड कॉन्स्टेबल श्यामलाल ने संदिग्ध गाड़ी की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पिकअप के अंदर सफेद दानेदार पदार्थ से भरे डिब्बे और कट्टे बरामद किए गए।
वाहन मालिक व चालक का नहीं मिला सुराग
पुलिस ने गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन मालिक की पहचान ईश्वर सिंह पुत्र अर्जुन सिंह रावत, निवासी शिवपुर नरेली मांडल, भीलवाड़ा के रूप में की है। लेकिन अभी तक न तो वाहन मालिक और न ही चालक से संपर्क हो पाया है। पिकअप का स्टेयरिंग लॉक होने के कारण उसे क्रेन से थाने लाया गया।
PESO करेगा विस्फोटक का विश्लेषण
विस्फोटक मिलने की सूचना के बाद पुलिस ने पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन (PESO) को जानकारी दी है। PESO की टीम मौके पर पहुंचकर सैंपल लेगी और विस्फोटक की प्रकृति का परीक्षण करेगी। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम ! झारखंड के जंगलों से जवानों को मिला 35 लाख कैश, हथियार खरीदने की थी योजना
- Rajasthan News: शराब की दुकान पर सेल्समैन ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- भाई मुझे माफ करना… मेरी जिंदगी इतनी ही थी, बेटे से कहा-खूब पढ़ाई करना
- भ्रष्टाचार के मामले में फरार चल रहे राजू मदान की अगली सुनवाई 5 को
- भाजपा नेत्री की दबंगई! पीड़ित को दी धमकी, कहा- जमीन बेच दो, वरना…
- कांस्टेबल ने कहा – मैं HIV संक्रमित, खर्चा देने में सक्षम नहीं, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका, कहा – बेटी को भरण-पोषण देना होगा