हरिद्वार. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पति-पत्नी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है. दोनों की लाश रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत स्थिति में मिली है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए रवाना कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- India-Pakistan War: अब PoK लेकर ही मानेगा भारत! पाकिस्तान के पास अब बचा है केवल ये रास्ता, नहीं तो…

बता दें कि पूरा मामला ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का है. भगत सिंह चौक और सेक्टर-2 बैरियर के बीच रेलवे ट्रैक पर महिला और पुरुष की लाश दिखी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. इस दौरान लोगों ने पुलिस को जानकारी दी कि एक तेज रफ्तार ट्रेन गुजरने के बाद दोनों लाश दिखी थी.

इसे भी पढ़ें- आज हम सब धर्म, जाति और मत की सीमाओं से दूर एक साथ खड़े हैं, सीमाओं पर हमारी सेना भारत की आत्मा की तरह जीवंत दिख रही है- राज्यपाल

लोगों के बयान के आधार पर पुलिस दोनों के सुसाइड करने की आशंका जता रही है. दोनों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस दोनों की पहचान और घटना की जांच में जुट गई है.