इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में एक शव के साथ ऐसी अमानवीयता हुए है जिसे जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। यहां जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखे शव को कुत्ते नोंचकर खा गए। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने जमकर बवाल मचाया और प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया।
सड़क हादसे में हो गई थी युवक की मौत
दरअसल, शुक्रवार की रात पालनपुर के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में रखा गया था। यहां पर सुरक्षा गार्ड नदारद था जिसकी वजह से कुत्ते अंदर घुस गए और शव का हिस्सा नोंच कर खा गए। सुबह तक किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। जब सुबह मृतक के परिजन शव के पास पहुंचे तो गर्दन के पास का हिस्सा क्षतिग्रस्त हालत में था। इसका वीडियो आज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा।
सुरक्षा गार्ड को शोकाज नोटिस जारी किया जाएगा
इस मामले में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर विजयवर्गी ने बताया कि निखिल चौरसिया की सड़क हादसे में मौत हो गई थी जिसका शव जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखा हुआ था युवक के शव को कुत्तों ने नोच लिया था। जिसका मामला सामने आया है। मामले में जांच कर सुरक्षा गार्ड को शोकाज नोटिस जारी किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें