रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में युवती से रेप और यौन शोषण का मामला सामने आया है। पीड़िता ने युवक पर जबरन गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। साथ ही उस पर अश्लील वीडियो बनाने का भी आरोप लगा है। पीड़िता ने कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
युवती का कराया जबरन गर्भपात
यह पूरा मामला जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां, शादी का झांसा देकर एक युवक ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने शादी करने की बात कही तो युवक बुरी तरह भड़क गया। पीड़िता ने युवक और उसके दोस्तों पर मारपीट का आरोप लगााया है। साथ ही यह भी कहा कि युवक ने जबरन गर्भपात कराया है। पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
READ MORE : यार निकले गद्दारः पति ने 2 दोस्तों को दी पत्नी से लड़ाई की जानकारी, फिर दोनों ने होटल ले जाकर कर दिया रेप, जानिए हैवानियत का हैरान करने वाला मामला
इंस्टाग्राम के जरिए हुआ प्यार
पुलिस ने बताया कि इंस्ट्राग्राम के जरिए युवक और युवती का जान पहचान हुई है। दोनों एक दूसरे के साथ बातचीत करने लगे। जल्द ही दोनों की दोस्ती हो गई और दोस्ती प्यार में बदल गई। युवक ने युवती को शादी करने का वादा करके उसके साथ दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने शादी की बात कही तो वह मुकर गया। फिलहाल, पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। इंस्टाग्राम अकाउंट और कॉल डिटेल खंगाल जा रहे है। आरोपी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें