कानपुर. यूपी के कानपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां काले घने बालों की चाहत में सरकारी अफसर की जान चली गई. यानी हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान इंजीनियर की मौत हो गई. इस पूरे मामले में पुलिस ने महिला डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और जांच पड़ताल में जुट गई है.

दरअसल, पनकी पॉवर प्लांट में पदस्थ इंजीनियर विनीत दुबे गंजेपन से जूझ रहे थे. ऐसे में उन्होंने 12 मार्च को कल्याणपुर स्थित डॉ. अनुष्का के प्राइवेट क्लिनिक में हेयर ट्रांसप्लांट कराने का फैसला किया. हेयर ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया शुरू हुई. पत्नी जया के मुताबिक, हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान पति के चेहरे पर सूजन आ गई थी.

इसे भी पढ़ें- खून से सड़क हुई लाल : दो बाइकों की आमने सामने जोरदार भिड़ंत, तीन लोगों ने तोड़ा दम

इलाज के दौरान तोड़ा दम

उनका कहना है कि डॉक्टर ने खुद मुझे फोन कर बताया था कि विनीत की तबीयत खराब हो गई है. डॉक्टर ने दूसरे अस्पताल में इलाज कराने की सलाह दी. जिसके बाद विनीत को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन इंफेक्शन इतना फैल चुका था कि 15 मार्च को विनीत की मौत हो गई. जब पत्नी ने डॉक्टर से बात की तो उन्होंने कबूल किया कि हेयर ट्रांसप्लांट सही से नहीं हुआ था.

इसे भी पढ़ें- धुआं, शराब और ब्लास्ट : मां ने पैसे देने से किया इंकार, तो शराबी ने फूंक दिया घर, इलाके में दहशत

मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत

इसके कारण इंफेक्शन फैला. वहीं अब जया ने इस पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज कराई है. इसके अलावा विनीत के वीडियो और ऑडियो कॉल्स को सबूत के तौर पर पेश किया. अब देखना होगा कि क्या जया को न्याय मिलता है या इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा?