अमृतसर। भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम के साथ ही अब पंजाब में स्थिति सामान्य होती नजर आ रही है. इन सब के बीच स्कूल-कॉलेज खुलने को लेकर भी नया अपडेट सामने आया है. राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थान आज से खुले चुके हैं, लेकिन सीमावर्ती इलाकों में अब भी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे.
जानकारी के अनुसार, छह सीमावर्ती जिलों को छोड़कर राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालय सहित सभी शैक्षणिक संस्थान आज 12 मई से फिर खुले. इससे अलग सावधानी बरतते हुए अब भी कई संवेदनशील इलाकों में स्कूल कॉलेज बंद रखने की बात सामने आई है, इसमें जिला संगरूर में भी स्कूल बंद रहेंगे. इसके साथ ही फिरोजपुर, फाजिल्का, तरनतारन, अमृतसर, गुरदासपुर व पठानकोट में भी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे.
पहले के अनुसार शेड्यूल में होगी परीक्षा
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने मीडिया को जानकारी दी है कि यदि किसी विश्वविद्यालय ने पहले ही अपने परीक्षा संबंधी शेड्यूल में कोई संशोधन किया है, तो परीक्षाएं संशोधित शेड्यूल के अनुसार होंगी. सीमावर्ती जिलों के उपायुक्तों को स्थानीय हालात के आधार पर स्कूल खोलने या बंद करने का फैसला लेने के अधिकार दिए गए हैं. बैंस ने शैक्षणिक संस्थानों को सरकार द्वारा जारी सुरक्षा प्रोटोकाल व दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश भी दिए.
बाद में होंगी स्थगित परीक्षाएं
युद्ध के दौरान सभी परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. पंजाब यूनिवर्सिटी से संबंधित कालेजों में 13 व 14 को होने वाली परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं. 15 मई व उसके बाद की होने वाली परीक्षाएं पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी. 9, 13 व 14 को स्थगित की गई परीक्षाओं की तिथियां बाद में घोषित की जाएगी.