रायपुर. मुंबई आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले मुंबई एटीएस के मुखिया हेमंत करकरे को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाली भोपाल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा पर सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वह आदतन अपराधी है. 19 साल पहले बिलाईगढ़ में हुई चाकूबाजी और मारपीट की थी.
रायपुर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे के रोड शो के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने भोपाल से भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा को लेकर कहा कि मुझे नहीं मालूम था, लेकिन परसों पामगढ़ से लौटने के दौरान मुझे शैलेन्द्र देवांगन का फोन आया. उसने बताया कि यह (साध्वी प्रज्ञा) वही महिला है, जिसने मेरे छाती पर चाकू घोपा था. फिर मैंने और लोगों से पता किया. कल बिलाईगढ़ के टुंड्रा गया था, वहां दर्जनों लोगों ने कहा कि वह यहां अपने जीजा के साथ रहती थी, और चाकूबाजी भी की थी, इसकी भी गवाही है. इसका मतलब प्रज्ञा ठाकुर का आदतन अपराधी जैसा व्यवहार रहा है. 19 साल पहले यहां चाकूबाजी और मारपीट की थी. शुरू से झगड़ालू प्रवित्ति की रही है.