उन्नाव. यूपी के उन्नाव जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पति-पत्नी और दो बेटियों की लाश घर में मिली. ऐसा माना जा रहा है कि पहले पत्नी और बेटियों की गला दबाकर हत्या की गई, बाद में पिता ने भी खुदकुशी कर ली. फिलहाल, पुलिस शवों का पंचनामा कर जांच में जुट गई है. वहीं फोरेंसिक टीम भी बारीकी से घटनास्थल की जांच कर रही है.

यह घटना अचलगंज थाना क्षेत्र के साहबखेड़ा गांव की है. दरअसल, अमित यादव पत्नी गीता और अपने दो बेटियों खुशी और निधि के साथ परिवार से अलग रहता था. पति-पत्नी के किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी. सोमवार सुबह घर का दरवाजा न खुलने पर मृतक अमित के भाई संदीप ने जाकर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. क्योंकि गीता, खुशी और निधि की लाश कमरे में पड़ी मिली, जबकि अमित का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला.

इसे भी पढ़ें- खिला-पिलाकर कर मार डाला: पोते ने दादी को सुलाई मौत की नींद, सिर किया धड़ से अलग, सामने आई हत्या की खौफनाक वजह

इसके बाद उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. इसके अलावा पुलिस ने कई दस्तावेज और मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया है. इधर, मृतक के पिता उमेशचंद्र ने गांव के ही दूसरे यादव परिवार से चल रही केस हत्या करने का आरोप लगाया है. इस मामले में एसपी दीपक भूकर ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या कर सुसाइड का लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- मोहब्बत में मिली मौत की सजाः मौसेरी बहन पर दिल हार बैठा युवक, प्रेमिका पर इस बात को लेकर बनाया दबाव, मना किया तो कुल्हाड़ी से काटी गर्दन