लखनऊ. राजधानी लखनऊ के उप डाकघर में हुई 76 लाख की हेराफेरी का मास्टरमाइंड पूर्व संविदा कर्मी निकला. उसने फर्जी खाते खोल कर पैसे पार किए. विभाग के सहायक अधीक्षक ने कृष्णानगर थाने में पूर्व कर्मचारी दीपू यादव के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. इसके अलावा खाताधारक विपिन कुमार पर भी केस दर्ज किया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
दरअसल, यह मामला उपडाकघर एलडीए कॉलोनी का है. सहायक अधीक्षक की मानें तो फरवरी 2025 में संविदा कर्मी दीपू यादव को विभाग ने हटा दिया था. इसके बाद कुछ खाताधारकों ने धनराशि के गबन होने की शिकायत की थी. उनका कहना था कि दीपू को नए खाते में पैसे जमा करने के लिए दिए थे. जांच में पाया कि खाताधारकों के खाते फर्जी और दूसरों के नाम से खाते खोले गए थे. इसी में उसने पैसे जमा किए थे.
इसे भी पढ़ें- NHAA रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा: यूपी में बढ़ा SC-ST का उत्पीड़न, दूसरे नंबर पर बिहार
बाद में दीपू ने पैसों को विपिन कुमार के खाते में जमा कराए और विपिन ने पूरे पैसे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में ट्रांसफर कर दी. सहायक अधीक्षक यह भी कहना है कि उपडाकघर में खुले खातों के बकाया के संबंध में जांच अभी चल रही है. अन्य खातों में भी गबन के मामले सामने आ सकते हैं. इधर, पुलिस ने बताया कि इस मामले में दोनों लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गाय है. सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- अरे भाई! ये कैसा प्यार है… 2 बच्चों की मां से विवाह के लिए अड़ी युवती, थाने पहुंचकर दोनों ने पुलिस से कही चौंका देने वाली बात
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें