गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को गोरखपुर नगर निगम की ओर से 14.22 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित नगरीय सेवा केंद्र एवं सीनियर सिटीजन डे-केयर सेंटर का लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि “हमारा देश समृद्धि को प्राप्त हो ये हमारा एक संकल्प होना चाहिए, हम भी देश के विकास में अपना योगदान दे सकें ये हम सब के मन में एक पवित्र भाव होना चाहिए और उसी भाव के साथ प्रदेश में पिछले 8 वर्ष में पीएम मोदी के मार्गदर्शन में नगरीकरण को और विस्तार देने के क्रम में एक विस्तृत अभियान सरकार ने चलाया.

सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर पहले छोटा-सा नगर पंचायत रहा होगा, उससे पहले ग्राम पंचायत रहा होगा. आज प्रदेश के 14-15 महानगरों में गोरखपुर की गिनती आती है. आप अनुमान लगा सकते हैं कि कितनी तेजी के साथ गोरखपुर का विस्तार हुआ है.
इसे भी पढ़ें : NHAA रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा: यूपी में बढ़ा SC-ST का उत्पीड़न, दूसरे नंबर पर बिहार
नगरीय सेवा केंद्र में क्या होगा?
गोरखपुर नगर निगम से संबंधित जितनी भी सेवाएं हैं, उनके लिए अब नगर निगम कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. नवनिर्मित नगरीय सेवा केंद्र की ओर से 16 वार्ड्स को सभी प्रकार की सुविधाएं, एक ही छत के नीचे मिलेगी. साथ ही, बुजुर्गों को सीनियर सिटीजन डे-केयर सेंटर के माध्यम से बेहतर सुविधाएं भी मिलेंगी.

वाराणसी में अधिकारियों की बैठक लेंगे सीएम
बता दें कि सीएण योगी गोरखपुर वाराणसी के लिए रवान होंगे. वे यहां पर विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. इसके बाद सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे. रात्रि विश्राम आज वाराणसी में ही करेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें