हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के जोन 1 के डीसीपी विनोद कुमार मीना ने एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा और आजाद नगर एसीपी हिमांशु कार्तिकेय को हटाने के लिए पुलिस कमिश्नर को पत्र लिख चुके हैं। डीसीपी ने दोनों अधिकारियों पर काम में लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना रवैये के चलते ये पत्र लिखे हैं। सूत्रों के मुताबिक डीसीपी विनोद कुमार मीना ने अपने पत्र में लिखा है कि एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा फील्ड में सक्रिय नहीं रहते और अपने कर्तव्यों का सही तरीके से पालन नहीं कर रहे हैं। यह पहली बार नहीं है जब डीसीपी ने उनके खिलाफ शिकायत की है। छह महीने पहले भी डीसीपी ने आलोक शर्मा की गैर हाजिरी को लेकर हटाने की सिफारिश की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
लापरवाही से कानून व्यवस्था पर असर
वहीं, आजाद नगर एसीपी हिमांशु कार्तिकेय को लेकर भी डीसीपी ने नाराजगी जताई है। हिमांशु कार्तिकेय का नाम पहले भी विवादों में रहा है, जब उनकी एक फोटो सटोरिए के साथ वायरल हुई थी। उस मामले में उन्हें पुलिस कमिश्नर ने सजा के तौर पर कमिश्नर ऑफिस में अटैच किया था। इसके बाद उनकी कार्यशैली को लेकर लगातार शिकायतें आती रहीं। दोनों अधिकारी क्षेत्र में प्रभावी काम नहीं कर रहे और उनकी लापरवाही से कानून व्यवस्था पर असर पड़ रहा है।
लेन-देन के गंभीर आरोप
डीसीपी का पत्र लिखे जाने के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह इन अधिकारियों पर कब और क्या कार्रवाई करेंगे। इन दोनों अधिकारियों की विभाग में इतनी तगड़ी सेटिंग है कि क्यों इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार इनको हटा भी नहीं पा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक दोनों ही अपने अपने पद पर जमे हुए और लेन-देन के गंभीर आरोप लग रहे हैं?
बता दें कि यह वही आलोक शर्मा है जो वीआइपी ड्यूटी के दौरान गैरहाजिर रहे थे और डीसीपी मौके पर पहुंच गए थे तब डीसीपी ने आलोक शर्मा की गैरहाजरी डाली थी। इसके साथ ही आजाद नगर में भी आलोक शर्मा एसीपी रहे जिनके कार्यकाल में ड्रग्स का धंधा फला फूला है जिसके कई आरोप एसीपी रहते हुए आलोक शर्मा पर लगे थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें