सोहराब आलम/ मोतिहारी पूर्वी चम्पारण। जिले के पहाड़पुर में पूर्व विधायक राजेंद्र राम और नयन कुशवाहा के नेतृत्व में बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष ने किया। तेजस्वी यादव ने भगवान बुद्ध के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया पूजा अर्चना की साथ ही बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने 2025 के विधानसभा चुनाव के विजन को भी जनता के सामने रख दिया।

खटारा सरकार को बदल दिया जाय

नेता प्रतिपक्ष ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि खटारा सरकार को बदल दिया जाय। हमारी सरकार बनेगी तो बीपीएससी की फीस माफ करने,छात्र के आने जाने का भाड़ा देने, पेपर लीक रोकने के साथ साथ युवाओं के लिए कई योजना लागू की जाएगी।

युवाओं के लिए कई योजना मिलेगी

हम बिहार में सरकार बनाने नहीं बल्कि बिहार को बनाने के लिए काम कर रहे हैं । हमारी सरकार बनेगी तो बुजुर्गो दिव्यांग,महिलाओं,विधवाओं के साथ साथ युवाओं के लिए कई योजना मिलेगी। वही बुद्ध से जुड़े Bd एक्ट को लागू करने के काम करेंगे।

बिजली बिल माफ होगा

यह देश सबका है, लेकिन हम सबकी सबसे बड़ी दुश्मन मंहगाई है बेरोजगारी है इस बार की सरकार बनने पर रोजगार और महंगाई को।कम किया जाएगा। गैस सिलिंडर, बिजली बिल माफ के साथ साथ कई योजना लागू होगी।