अविनाश श्रीवास्तव/ सासाराम। रोहतास जिले में एक सड़क हादसे में पूरा परिवार उजड़ गया। बताया जा रहा है कि काराकाट थाना क्षेत्र के करूप बाजार में सड़क (sasaram road accident) दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दंपति तथा उसके दो संतान हैं। पुलिस ने 36 वर्षीय रमेश साह, उसकी 32 वर्षीय पत्नी कंचन देवी, 7 वर्षीय पुत्री अराधना कुमारी एवं तीन वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा है।

बाइक से जा रहा था पूरा परिवार

बताया जाता है कि एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बस की चपेट में आने से एक ही बाइक पर सवार चारों की मौत हुई है। यह सभी दिनारा थाना क्षेत्र के लडूई के रहने वाले थे। रमेश अपनी बाइक से ही पूरा परिवार काराकाट के करूप में अपने ससुराल जा रहे थे। इसी दौरान करूप बाजार में हादसे का शिकार हो गए।

अस्पताल में बेटे ने तोड़ा दम

लोगों ने बताया कि पति, पत्नी व बच्ची आराधना की मौत मौके पर हो गई। जबकि आर्यन की सांसें चल रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन- फानन में घायल आर्यन को बेहतर इलाज के लिए बिक्रमगंज के निजी क्लिनिक ले गई। जबकि पति पत्नी एवं बच्ची को सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। इस बीच इलाज के दौरान आर्यन ने भी दम तोड़ दिया। वहीं, घटना से उग्र ग्रामीण सड़क पर उतर आए और करूप बाजार पर शवों को रख राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर रखा है।

सड़क पर जाम की स्थिति हो गई

घटना के बाद काफी देर तक सड़क पर जाम की स्थिति हो गई। मौके पर चीख चीत्कार मच गई। काराकाट के माले के विधायक अरुण कुमार भी मौके पर पहुंचे।