रायपुर- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस बल व पैरामिलिट्री फोर्स ने मिलकर आज शहर में फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च रायपुर के चार विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरी. इसका उद्देश्य असामाजिक तत्वों पर डर पैदा कर मतदान शांतिपूर्ण कराना है, ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व पर क्षेत्र की जनता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सके.

एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि दो दिन बाद चुनाव होना है. उसी के मद्देनजर यह फ्लैग मार्च निकाला गया है. इसमें सभी टीआई और सीएसपी शामिल हैं. फ्लैग मार्च में रायपुर के चार विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरी. आपराधियों में डर बैठाने के उद्देश्य से यह फ्लैग मार्च निकाला गया.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव तीन चरणों में कराए जाने थे. पहले और दूसरे चरण का मतदान हो चुका है. तीसरे चरण की वोटिंग 23 अप्रैल को सात लोकसभा सीट के लिए होगी.