Australia Team for WTC 2025 Final: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में 11 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। इस खिताबी मुकाबले के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

पैट कमिंस की कप्तानी वाली इस टीम में स्टीव स्मिथ को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं, अनुभवी पेसर जोश हेजलवुड और बैक सर्जरी से उबर चुके ऑल-राउंडर कैमरून ग्रीन की 12 महीने से अधिक समय के बाद टीम में वापसी हुई है। इस टीम में अधिकतर खिलाड़ी वहीं हैं, जो भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा रहे हैं।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम अनुभव से भरपूर है और पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरेगी। एलेक्स केरी, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा जैसे धाकड़ बल्लेबाजों के अलावा टीम में पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड जैसे पेसर भी हैं, जबकि नाथन लायन और मैट कुह्नमैन दो स्पिनर होंगे। हालांकि हेजलवुड को आईपीएल में भी परेशानी महसूस हो रही थी और वे पिछले कुछ मुकाबले नहीं खेले थे। बताया जा रहा है कि वह अब पूरी तरह से फिट हो गए हैं।

जॉश इंग्लिस को एलेक्स केरी के बैकअप विकेटकीपर के रूप में नामित किया गया है, जबकि घरेलू लीग शेफील्ड शील्ड के फाइनल के खिलाड़ी ब्रेंडन डॉगेट को 15 खिलाड़ियों की टीम में ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में शामिल किया गया है।

कोहली-बुमराह से भिड़ने वाला 19 साल का युवा भी है स्क्वाड का हिस्सा

ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को उनके शानदार टेस्ट करियर की शुरुआत के बाद टीम में जगह मिली है, जबकि बीते साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह से भिड़ने वाले 19 साल के युवा बल्लेबाज सैम कोन्स्टास ने श्रीलंका दौरे को जल्दी छोड़कर न्यू साउथ वेल्स के साथ घरेलू सत्र पूरा करने के बाद वापसी की है। चयनकर्ताओं ने कैरेबियाई दौरे के लिए तीन टेस्ट मैचों के लिए भी यही स्क्वॉड बरकरार रखा है।

ये खिलाड़ी हैं IPL 2025 का हिस्सा

गौरतलब है कि इस 15 सदस्यीय खिलाड़ियों में ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लिस, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल जैसे कई प्लेयर्स को जगह दी गई है, जो आईपीएल 2025 का हिस्सा हैं।

दक्षिण अफ्रीका की चुनौती का बेसब्री से इंतजार

ऑस्ट्रेलियाई टीम के चयन अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा कि टीम ने श्रीलंका में एक प्रभावशाली श्रृंखला जीत के साथ WTC चक्र का समापन किया और गर्मियों में उसने एक दशक में पहली बार भारत को हराया था। अब हमारे पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का बचाव करने का अविश्वसनीय रूप से रोमांचक मौका है। फाइनल में पहुंचना ग्रुप के लिए बहुत मायने रखता है और वे लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका की चुनौती का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड

कप्तान: पैट कमिंस

खिलाड़ी: स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोन्स्टास, मैट कुह्नमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर

ट्रैवलिंग रिजर्व: ब्रेंडन डॉगेट

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H