Robbery at Jeweller’s House: रायगढ़ा. कल्याणसिंहपुर थाना क्षेत्र के सिकारपाई गांव में देर रात 8 से 10 सशस्त्र डकैतों का एक समूह एक सर्राफा व्यवसायी के घर में घुस गया और व्यापारी व उसके परिजनों पर हमला कर सोने-चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गया.

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, बोलेरो वाहन से आए डकैत व्यवसायी गोपाल चेट्टी उपेंद्र के घर में घुस गए. तेजधार हथियार लहराते हुए उन्होंने उपेंद्र और उनके परिवार पर हमला किया और उन्हें आसानी से काबू में कर लिया.

Also Read This: Odisha News: 16 मई तक ओडिशा दौरे पर रहेंगे RSS प्रमुख मोहन भागवत…

Robbery at Jeweller's House in Rayagada
Robbery at Jeweller’s House in Rayagada

Robbery at Jeweller’s House in Rayagada. डकैत उपेंद्र की पत्नी के लगभग 14 तोला सोने के आभूषण और 10-11 किलो चांदी से भरी एक पुरानी अलमारी लूटकर ले गए. इस हमले में उपेंद्र को मामूली चोटें आई हैं और वे वर्तमान में उपचाराधीन हैं.

घटना की सूचना मिलने पर उप-मंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) गौरहारी साहू, कल्याणसिंहपुर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और अपराधियों का सुराग लगाने तथा लूटे गए कीमती सामान की बरामदगी के लिए जांच शुरू की.

Also Read This: सिमिलिपाल टाइगर रिज़र्व की सुरक्षा में तैनात हुए प्रशिक्षित 2 स्निफर डॉग्स, अवैध शिकार पर रखेंगे नजर…