नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश की बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने बीएसपी प्रमुख मायावती को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. अनुपमा ने विपक्ष की तुलना जानवरों के झुंड से कर दी. अनुपमा ने बीएसपी प्रमुख मायावती को ‘माया महाठगनी’ बताते हुए कहा कि व्यक्ति का ‘नेचर’ और ‘सिग्नेचर’ कभी नहीं बदलता.
गोण्डा. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विवादित बयानबाजी भी चरम पर पहुंच रही है. रविवार को उत्तर प्रदेश की बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने विपक्ष की तुलना जानवरों के झुंड से कर दी और बीएसपी प्रमुख मायावती को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की. उन्होंने बीएसपी संस्थापक कांशीराम, पार्टी प्रमुख मायावती और उनके दल के नेताओं पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा, ‘आप सबने सुना होगा साहब, बीवी और गुलाम. उनकी पार्टी के मुखिया रहे साहब इस दुनिया को छोड़ चुके हैं. अब केवल बीवी और उसके गुलाम बचे हैं. अकेली बीवी कुर्सी पर बैठती है और गुलाम उसके सामने जमीन पर बैठते हैं. इस पार्टी को पिछले लोकसभा चुनाव में जीरो मिला था, इस बार अंडा मिलेगा.’
अनुपमा ने बीएसपी प्रमुख मायावती को ‘माया महाठगनी’ बताते हुए कहा कि व्यक्ति का ‘नेचर’ और ‘सिग्नेचर’ कभी नहीं बदलता. उन्होंने कहा कि अपने अस्तित्व के संकट को देखकर सभी विपक्षी पार्टियां एक हो रही हैं. जो कभी एक दूसरे को फूटी आंखों नहीं सुहाते थे, वे आज एक दूसरे के लिए वोट मांग रहे हैं. अनुपमा ने बीजेपी आईटी सेल द्वारा आयोजित ‘साइबर योद्धा’ सम्मेलन में एसपी, बीएसपी और आरएलडी के गठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जब कुत्ते, बिल्ली, ऊंट, खच्चर आदि एक घाट पर पानी पीने लगें तो समझ लो दूसरी तरफ शेर पानी पीने आ रहा है.