IPL 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते 9 मई को IPL 2025 को बीच में ही सस्पेंड कर दिया गया था। हालात इतने गंभीर थे कि विदेशी खिलाड़ी जल्दबाज़ी में अपने-अपने देशों को लौट गए। लेकिन अब बॉर्डर पर शांति बहाल हो चुकी है, सीजफायर के बाद हालात सामान्य हो रहे हैं और IPL का नया शेड्यूल भी सामने आ गया है।

आईपीएल के बचे हुए मैच 17 मई से शुरू होकर 3 जून तक चलेंगे। इस नई शुरुआत से पहले सबसे बड़ा सवाल यही है – क्या ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारत लौटेंगे? इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आईपीएल में अपने प्लेयर्स के खेलने को लेकर रुख साफ कर दिया है।

बता दें कि जब आईपीएल 2025 के मुकाबले खेले जाएंगे, उसी दौरान इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज़ खेली जाएगी। इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला 11 जून से साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। वहीं 17 मई से आईपीएल 2025 के बचे हुए मुकाबले खेले जाएंगे और फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा। ऐसे में आईपीएल फाइनल मुकाबला खत्म होने के एक हफ्ते बाद ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण का फाइनल मैच खेलना है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने क्या कहा?

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा कि उनके प्लेयर्स को वापस खेलने जाना है या नहीं, इसका फैसला वे खुद करेंगे, जिसमें हम उनके साथ हैं। टीम मैनेजमेंट उन सभी प्लेयर्स के साथ मिलकर काम करेगा जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए स्क्वॉड का हिस्सा होंगे और आईपीएल मैचों में खेलने का फैसला लेते हैं। वहीं, हम ऑस्ट्रेलियाई सरकार और बीसीसीआई के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार संपर्क बनाए हुए हैं।

इन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की वापसी पर संशय

गौरतलब है कि पिछले सीज़न रनर-अप रही सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) इस साल कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी और प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो चुकी है। SRH के कप्तान पैट कमिंस और धाकड़ बल्लेबाज़ ट्रैविस हेड की वापसी पर संशय है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के मुख्य गेंदबाज़ों में से एक जोश हेज़लवुड कंधे की चोट के चलते पहले ही आईपीएल के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए थे।

हालांकि, अब खबर है कि वह पूरी तरह से फिट हो गए हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के स्क्वॉड में भी उन्हें शामिल किया गया है। इसके अलावा यदि मिशेल स्टार्क वापस नहीं लौटते हैं तो यह दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए एक बड़ा झटका होगा।

IPL टीमों की बढ़ी चिंता

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की वापसी को लेकर बना यह असमंजस IPL टीमों के लिए रणनीति बनाना मुश्किल कर रहा है। खासकर उन टीमों के लिए जो प्लेऑफ की रेस में हैं और अपने स्टार विदेशी खिलाड़ियों पर काफी हद तक निर्भर हैं। अब देखना यह है कि कौन खिलाड़ी IPL में लौटता है और कौन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की राह पकड़ता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H