कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में नगर निगम की जनसुनवाई में अनोखा प्रदर्शन किया गया। यहां खेत मे सीवर का पानी भरने की समस्या का निराकरण न होने से परेशान किसान लोकप्रिय तोमर दण्डवत होकर निगम की जनसुनवाई में पहुंचा। इस दौरान निगम अधिकारियों और किसान के बीच बहस भी देखने मिली। 

MP में होगी धनवर्षा: मोदी सरकार देगी 44 हजार 255 करोड़, योजनाओं के संयुक्त क्रियान्वयन पर खर्च होंगे इतने रुपये

5 साल से खेतों में भर रहा था सीवर का पानी 

दरअसल, ग्वालियर के हजीरा इलाके में रहने वाले किसान लोकप्रिय तोमर का कृषि फार्म ग्राम मऊ रेलवे पुल के पास वार्ड 63 में है। जिसके पास आईएसबीटी स्मार्ट सिटी बस टर्मिनल है। जहां भारी मात्रा में सीवर का पानी किसान लोकप्रिय तोमर के खेतों में बीते 5 साल से भर रहा है। कई बार नगर निगम में शिकायत किए जाने के बावजूद भी सीवर समस्या का निदान नहीं किया गया। जिसके चलते फसल उत्पादन में भी इसका बुरा असर हो रहा है।

कांग्रेस करेगी ‘इंदिरा तेरी फिर याद आई’ अभियान: जीतू पटवारी बोले- भाषण देने और युद्ध लड़ने में अंतर, लक्ष्मण सिंह को नोटिस पर कहा- हम इस बीमारी को…

निगम कमिश्नर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

किसान लोकप्रिय तोमर का कहना है कि वह जिला प्रशासन और नगर निगम में शिकायत कई बार कर चुका है, लेकिन कभी समाधान नहीं हुआ। यह आखरी बार है। अगर उसकी समस्या का निदान नहीं हुआ तो वह आत्मदाह करने के लिए मजबूर होगा। आपको बता दें कि किसान की शिकायत पर नगर निगम कमिश्नर ने संबंधित क्षेत्र के निगम अधिकारी को निर्देशित किया है कि वह मौके पर पहुंचकर जल्द से जल्द समस्या का निदान करें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H