Rajasthan News: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में स्थिति सामान्य होने लगी है। मंगलवार से स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान फिर से खोल दिए गए हैं। भारत-पाक तनाव के कारण इन संस्थानों को अस्थायी रूप से बंद किया गया था, लेकिन सोमवार देर शाम इस आदेश को वापस ले लिया गया।

सीजफायर के बाद मंगलवार से हवाई उड़ानें अपने नियमित समय पर संचालित हो रही हैं। बीकानेर, जैसलमेर और जोधपुर के हवाई अड्डों को नागरिक उड़ानों के लिए खोल दिया गया है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमलों और गोलाबारी के कारण 10 मई को 32 हवाई अड्डों पर 14 मई तक उड़ानें निलंबित की गई थीं। इनमें राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर के अलावा उधमपुर, अंबाला, अमृतसर, श्रीनगर जैसे अन्य हवाई अड्डे शामिल थे। अब इन सभी हवाई अड्डों पर सेवाएं बहाल कर दी गई हैं।
सीमावर्ती जिलों में बाजारों पर लगे प्रतिबंध सोमवार को हटा लिए गए थे। रेल और बस सेवाओं को भी पूरी तरह बहाल कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि जनजीवन अब पटरी पर लौट रहा है।
पढ़ें ये खबरें
- 9 साल से न्याय की लड़ाई : बेटे की मौत मामले में अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टरों का पंजीयन निरस्त करने की मांग, पिता का स्वास्थ्य मंत्री को ‘अंतिम पत्र’, कहा- अब उम्मीदें छोड़ दी
- टीचर के टॉर्चर पर चला हंटर: छात्र से मारपीट करने वाला शिक्षक निलंबित, गला दबाते और पीटते हुए VIDEO हुआ था वायरल
- उत्तराखंड सावधान! अगले कुछ घंटे होने वाले हैं भारी, आसमान से बरस सकती है आफत, रहें अलर्ट
- PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी: CM साय ने की कड़ी निंदा, कहा- ये केवल एक व्यक्ति पर हमला नहीं, पूरे भारत की आत्मा और संस्कृति पर चोट, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा- 140 करोड़ भारतीय लोकतांत्रिक तरीके से देंगे इसका जवाब
- 75 की उम्र में रिटायरमेंट को लेकर RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान, कहा- ‘न रिटायर होऊंगा, न किसी को होने के लिए कहूंगा’