PBKS vs DC IPL 2025 Update: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच धर्मशाला में बीते 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच खेला जा रहा था। इस मैच में पंजाब की टीम ने 10.1 ओवर में 122/1 का स्कोर बना लिया था। तभी भारत के सीमावर्ती राज्यों में पाकिस्तानी ड्रोन्स देखें जाने की सूचना के बाद धर्मशाला में भी अचानक ब्लैकआउट हो गया और सुरक्षा कारणों से मैच रोक दिया गया। आसपास के क्षेत्रों में एयर रेड अलर्ट के कारण खिलाड़ियों और दर्शकों को आपातकालीन रूप से स्टेडियम से बाहर निकाला गया, जिसके चलते मैच को अधूरा छोड़ना पड़ा और फिर अगले दिन आईपीएल को स्थागित करने की खबरें आ गईं।

अगर पंजाब यह मैच जीती, तो वह प्लेऑफ में जगह पक्की करने वाली पहली टीम बन जाती, लेकिन अब बीसीसीआई के नए फैसले से पंजाब औऱ उसके फैंस को तगड़ा झटका लगा है।
क्या दोबारा होगा मैच पंजाब और दिल्ली का मैच ?
बता दें कि आईपीएल को स्थागित करने की खबरों के बाद फैंस के बीच यह सवाल लगातार बना हुआ था कि क्या यह मुकाबला वहीं से आगे बढ़ेगा जहां छोड़ा गया था, या फिर नए सिरे से शुरू होगा। अब बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया है कि यह मैच पूरी तरह दोबारा खेला जाएगा। यह फैसला पंजाब किंग्स के लिए बड़ा झटका है, खासकर तब जब टीम ने तूफानी शुरुआत की थी।
कब और कहां होगा मुकाबला?
IPL 2025 के नए शेड्यूल के मुताबिक, यह मुकाबला शनिवार 24 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे होगी। दोनों टीमों के पास प्लेऑफ में पहुंचने का सुनहरा मौका है, ऐसे में मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।
IPL 2025 में पंजाब का प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर की अगुवाई में पंजाब किंग्स इस सीजन में जबरदस्त लय में नजर आई है। टीम ने अब तक 11 मुकाबलों में 7 जीत, 3 हार और 1 बेनतीजा मुकाबला खेला है। 15 अंकों के साथ टीम फिलहाल अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।
वहीं दिल्ली कैपिटल्स भी अक्षर पटेल की कप्तानी में मजबूत प्रदर्शन कर रही है और प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। धर्मशाला वाले मुकाबले में दिल्ली के गेंदबाज संघर्ष करते दिखे थे, लेकिन अब दोबारा मैच मिलने से उन्हें वापसी का एक और मौका मिल गया है।
IPL 2025 का अपडेटेड शेड्यूल
- लीग स्टेज के बचे हुए 13 मुकाबले 17 मई से शुरू होंगे।
- पहला मैच RCB बनाम KKR के बीच बेंगलुरु में खेला जाएगा।
- कुल 6 वेन्यू पर ये मुकाबले आयोजित होंगे, जिनमें 2 डबल हेडर शामिल हैं।
- फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा, हालांकि प्लेऑफ के स्थानों का ऐलान अभी नहीं हुआ है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H