बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट और एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ (Sitaare Zameen Par) का ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. इस फिल्म से आमिर खान (Aamir Khan) से लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

ट्रेलर को लेकर कुछ घंटे पहले दिया था हिंट
बता दें कि ट्रेलर रिलीज के कुछ घंटे पहले ही आमिर खान प्रोडक्शन (Aamir Khan Production) ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के ट्रेलर को लेकर अपडेट दिया था और बताया था कि ‘सितारे जमीन पर’ (Sitaare Zameen Par) का ट्रेलर आज रात यानी 13 मई 2025 को जी नेटवर्क चैनल पर 7:50-8:10 बजे और आमिर खान प्रोडक्शन के सोशल मीडिया हैंडल पर 8:20 बजे रिलीज होगा.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
कब रिलीज होगी ‘सितारे जमीन पर’
बता दें कि आमिर खान (Aamir Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ (Sitaare Zameen Par) 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. आर.एस. प्रसन्ना के डायरेक्शन में बन रही फिल्म में जेनेलिया देशमुख भी अहम रोल में नजर आएंगी. फिल्म से मेकर्स अरौश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर जैसे 10 नए चेहरों को इंडस्ट्री में लॉन्च किया जा रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक