बलिया. सौरभ हत्याकांड जैसी एक और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां महिला ने अपने आशिक के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर शरीर के 6 टुकड़े किए. उसके बाद टुकड़ों को अलग-अलग जगहों पर ठिकाना लगा दिया. पुलिस को जब युवक के हाथ-पैर मिले तो जांच में जुटी. जांच के बाद पुलिस ने महिला समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें- ‘बाबा’ का सिस्टम बीमार है! न भवन, न डॉक्टर और न ही मिल रही दवा, अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा

बता दें कि पूरा मामला थाना कोतवाली क्षेत्र का है. जहां महिला ने बीते दिन अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी. इस बीच पुलिस को सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव के पास एक युवक का कटा हुआ हाथ और पैर पॉलिथीन में मिला. दूसरे दिन कुछ दूर पर एक कुएं में युवक का धड़ भी मिला. जिसके बाद पुलिस ने जांच की तो पाया कि लाश बहादुरपुर गांव के रहने वाले देवेंद्र कुमार की है. जिसके बाद मृतक की बेटी ने मां और उसके आशिक के खिलाफ पिता की हत्या करने के आऱोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया. अभी तक सिर नहीं मिला है.

इसे भी पढ़ें- बच के रहना रे बाबा… नो-पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ एक्शन की तैयारी, प्लान हो गया तैयार, पुलिस नहीं ये करेंगे कार्रवाई…

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मृतक की पत्नी माया देवी और उसके आशिक को अनिल यादव को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने अपना गुनाह कबूल लिया. साथ ही उन्होंने अपने 2 सहयोगियों का नाम भी बताया, जिसके बाद पुलिस दोनों को दबोचने के लिए गई तो पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी के पैर में गोली मार दी. वहीं दूसरे ने डर के मारे सरेंडर कर दिया. पुलिस चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.