नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान ने अब तूल पकड़ लिया है. विपक्षी दल लगातार विजय शाह को घेर रहे हैं. इतना ही नहीं, भाजपा संगठन ने भी विजय शाह को तलब कर लिया है. इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का भी बयान आया है. उन्होंने पीएम मोदी से मंत्री के बर्खास्तगी की मांग की है.

कर्नल सोफिया कुरैशी पर शर्मनाक और ओछी टिप्पणी

दरअसल, मल्लिकार्जुन खड़गे ने X पर पोस्ट करते हुए कहा- ”भाजपा की मध्य प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने हमारी वीर बेटी कर्नल सोफिया क़ुरैशी के बारे में बेहद अपमानजनक, शर्मनाक और ओछी टिप्पणी की है. पहलगाम के आतंकी देश को बाँटना चाहते थे, पर आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने में पूरे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान देश एकजुट था.”

ऐसे में मंत्री को तुरंत बर्खास्त करें मोदी जी

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा- ”BJP-RSS की मानसिकता महिला विरोधी रही है. पहले पहलगाम में शहीद नौसेना ऑफ़िसर की पत्नी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया, फिर विदेश सचिव विक्रम मिस्री की बेटी को तंग किया और अब भाजपा के मंत्री हमारी वीरांगना सोफिया क़ुरैशी के लिए ऐसी अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं. मोदी जी को तुरंत ऐसे मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए.”

ये भी पढ़ें: कर्नल सोफिया मामले में मंत्री ने दी सफाईः बीजेपी बोली- बयान व्यक्तिगत था, कांग्रेस ने कहा-निम्न स्तर की राजनीति

विवाद बढ़ने के बाद 10 बार मांगी माफी

इधर, बयान के बाद विजय शाह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से मिलने पहुंचे. प्रदेश बीजेपी दफ्तर में दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में मुलाकात हुई. हालांकि विजय शाह ने अपने विवादित बयान को लेकर माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि मैं अपने बयान को लेकर माफी मांगता हूं. मैं 10 बार माफी मांगता हूं.

मंत्री विजय शाह दिया ये विवादित बयान

गौरतलब है कि इंदौर जिले के महू में आयोजित एक कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री विजय शाह भारतीय सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. बयान में शाह ने कहा, “पाकिस्तानियों ने हमारे देश के लोगों के कपड़े उतारे, लेकिन हमने उनकी समाज की बहन (कर्नल सोफिया कुरैशी) को भेजकर उनकी ऐसी तैसी करवा दी. इसलिए मोदी जी ने उनकी बहन को हमारी सेना के जहाज में भेजा, ताकि वह उन्हें सबक सिखा सके.”

ये भी पढ़ें: मंत्री के बिगड़े बोलः सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, Video

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H