लक्षिका साहू, रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा से लेकर निकाय चुनाव तक हार मिलने के कारण कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बदले जाने को लेकर सियासत जारी रही है. समय से पहले दीपक बैज को पद से हटाने की चर्चा पूरे प्रदेश में चली. कांग्रेस के बड़े-बड़े चेहरों ने खुलकर दिल्ली तक प्रदेश की कमान संभालने की दावेदारी की. इनमें पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और प्रदेश के वरिष्ठ आदिवासी नेता भी शामिल रहे. लेकिन इस चर्चा और दावेदारियों के बीच दीपक बैज संगठन स्तर पर अपनी जिम्मेदारियों और कार्यक्रमों को अंजाम देते रहे. उन्होंने बलौदाबाजार हिंसा, इंद्रावती नदी के संरक्षण, प्रदेश में बढ़ते अपराध और जवानों का हौसला अफज़ाई करने छत्तीसगढ़ में समय-समय पर यात्राएं निकालीं. ये यात्राएं प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भी चर्चा का विषय रहीं. वहीं इन तमाम अटकलों के बीच राहुल गांधी के एक पत्र ने सियासी गलियारों में नई हलचल पैदा कर दी है.


राहुल गांधी ने पीसीसी चीफ बैज को लिखा पत्र
लोकसभा नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखा है. राहुल गांधी ने बैज और उनकी यात्रा की तारीफ़ की है.
पत्र में राहुल गांधी ने लिखा है “मैं छत्तीसगढ़ कांग्रेस द्वारा महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराधों और राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ पदयात्रा निकालने की सराहना करता हूं. हमें न्याय के लिए लड़ना जारी रखना चाहिए और लोगों तक उम्मीद का संदेश पहुंचाना चाहिए.”

राहुल गांधी के पत्र का क्या है मायने
दीपक बैज को राहुल गांधी के लिखे पत्र के सियासी गलियारों में कई मायने निकाले जा रहे हैं. राहुल गांधी का यह पत्र दीपक बैज के शेष कार्यकाल के लिए हरी झंडी की तरह लोगों को नज़र आने लगा है. यह पत्र गांधी परिवार से बैज के संबंध पर भी काफ़ी कुछ दर्शाता है. अब ये मायने निकाले जा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेतृत्व में कार्यकाल से पहले परिवर्तन की संभावनाएं अब लगभग समाप्त हो चुकी हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें