Bihar Top News Today 13 May 2025 : बिहार (BIHAR) में आज मंगलवार 13 मई को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
दरभंगा की जनता से राहुल करेंगे संवाद
एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने आज सदाकत आश्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया इस दौरान उन्होंने कहा कांग्रेस 15 मई से बिहार में शिक्षा न्याय यात्रा शुरू करेगी। यह पटना से शुरू होगी इसमें राहुल गांधी भी शामिल होंगे शिक्षा न्यास संवाद कार्यक्रम उसमें शिक्षा नौकरी और भागीदारी को लेकर कांग्रेस का कार्यक्रम शुरू होगा जिसमें लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता 15 को बिहार आ रहे हैं बिहार के विभिन्न साथ जगह पर यह कार्यक्रम किया जाएगा।
छात्रों के दो गुटों में फिर जमकर मारपीट
राजधानी पटना में फिर एक बार बमबारी की घटना देखने को मिली है जहां पीरबहोर थाना क्षेत्र के बीएन कॉलेज में छात्र के दो गुट आपस में भीड़ गए। इस दौरान जमकर लाठी डंडे चले साथ-साथ दो बम मारे गए हैं। इस बमबारी की घटना के दौरान रोहतास जिले का रहने वाला छात्र सुजीत कुमार घायल हो गया है वहीं पीर वहोर थाने की पुलिस ने दो छात्र हर्ष कुमार और रोशन कुमार को मारपीट के आरोप में हिरासत गई है।
100 से ज्यादा आतंकवादियों को मारा’
जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद संजय झा ने पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि जब पहलगाम में घटना हुई, तो यह था कि जहां-जहां आतंकवादियों का ट्रेनिंग सेंटर है, उसको खत्म करना था और उसको लेकर भारतीय सेना को हम लोग धन्यवाद देते हैं, नमन करते हैं कि आज तक जो काम नहीं हुआ वह काम उन लोगों ने करके दिखाया, पाकिस्तान के अंदर जाकर सिर्फ पीओके में ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के पंजाब के इलाके में भी टेररिस्ट कैंप को खत्म किया और ऐसे टेररिस्ट कैंप को खत्म किया, जहां 2008 में हुए हमले के भी आतंकवादी ट्रेनिंग लिए थे और उसके बाद जब पाकिस्तान ने इंडिया पर दोबारा अटैक किया, तो उनका एयर बेस हमने खत्म कर दिया।
अब शायद विपक्ष को भी कोई शंका नहीं होगी
इसी बीच आरएलएम (RLM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा की प्रतिक्रिया आई है, कुशवाहा ने सोमवार की रात X पर पोस्ट कर विपक्षी दल के नेताओं को संदेश दिया, उन्होंने लिखा- ”देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज देशवासियों को संबोधित करते हुए दुश्मन देश को स्पष्ट संदेश दिया है,” उपेंद्र कुशवाहा ने आगे लिखा- ”ऑपरेशन सिंदूर की सफलता जहां सेना, नौसेना और वायुसेना के जांबाज सैनिकों के अदभुत कौशल व पराक्रम का परिणाम है वहीं प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व पर लगभग 145 करोड़ देशवासियों का भरोसा और एकजुटता है, “मोदी हैं तो सेफ हैं” अब शायद विपक्ष को भी कोई शंका नहीं होगी, जय हिंद! जय हिंद की सेना! जय मोदी! जय NDA!”
सेना को राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बीजेपी की तिरंगा यात्रा को लेकर बड़ा सामने आया है, तेजस्वी यादव मंगलवार को छपरा रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि सेना को राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए।
ADM की बारात में बदमाशों का हमला
खबर सासाराम से है, जहां सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के काली स्थान के पास बक्सर की महिला एडीएम अनुपमा सिंह जब अपने छोटे भाई की बारात लेकर जा रही थी, तो उनके साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने दुर्व्यवहार कर दिया। साथ ही उनके पिता के बैग से लगभग एक लाख रुपया उड़ा दिया, इस मामले को लेकर नगर थाना में केस दर्ज कराया गया है।
कांग्रेस ने शेयर कर दी ये तस्वीर, मचा सियासी बवाल
22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 26 सैलानियों को आतंकियों ने निर्मम तरीके से मौत के घाट उतार दिया था। आतंकियों ने पर्यटकों को धर्म पूछकर मारा था, इस घटना के लगभग 15 दिन बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया. जिसमें पीओके और पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया. लेकिन इसी बीच सवाल उठने लगे हैं कि पहलगाम के आतंकी कहां हैं?
आने वाले समय में पाकिस्तान में होगा तख्तापलट’
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रधानमंत्री ने कल सोमवार को देश की जनता को संबोधित किया है. जिसमें ऑपरेशन से जुड़ी तमाम बातों को देश के लोगों को बताया और सख्त लहजे में पाकिस्तान को चेतावनी दी है. इसी बीच बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का बयान सामने आया है भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “जब आतंकियों ने पहलगाम में निर्दोष सैलानियों की निर्मम हत्या की थी, तो इसी बिहार की धरती से प्रधानमंत्री मोदी ने देश से वादा किया था कि हम आतंकवादियों की पहचान करके उन्हें ऐसी सजा देंगे, जो उन्होंने सपने में भी नहीं सोची होगी”।
रद्द हुई फ्लाइट्स फिर से होंगी शुरू
पटना एयरपोर्ट से ऑपरेशन सिंदूर के बाद 7 मई से 3 फ्लाइट रद्द की गई थी. सीजफायर होने और सीमा पर तनाव कम होने के बाद केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद अब इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 15 मई से टिकट बुकिंग शुरू कर दिया है।
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे आउटसोर्सिंग कर्मचारी
आउटसोर्सिंग के माध्यम से पटना नगर निगम में काम करने वाले कर्मचारी 20 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. इसकी घोषणा पटना नगर निगम कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के द्वारा की गई है।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें